प्रधान सचिव, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की अध्यक्षता में "हर घर नल का जल" योजना की समीक्षा।
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव श्री पंकज कुमार, (भा०५०से०) की अध्यक्षता में "हर घर नल का जल" तथा विभाग द्वारा क्रियान्वित योजना की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पंचायती राज विभाग से हस्तांतरित योजनाओं में बन्द योजनाओं को मरम्मति कराकर चालू करणे, विभागीय निर्माणाधीन बहुयामीय जलापूर्ति योजनाओं, निर्माणाधीन वार्ड आधारित योजना के क्रियान्वयन, छूटे हुए टोलों के निविदा निष्पादन की प्रगति, बन्द चापाकलों की मरम्मति, विभागीय क्षेत्रीय कार्यालय, भवनों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई तथा इन योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के अंतर्गत पुरा करने हेतु क्षेत्रीय पदाधिकारी को बिदेश दिया गया।
बैठक में पंचायती राज विभाग से हस्तांतरित योजनाओं में ऐसे वार्ड जहाँ कोई कार्य नहीं किया गया है तथा चाड़ों में छूटे हुए टोलों के सर्वेक्षण कराकर इन क्षेत्रों के लिए प्राक्कलन तैयार कर शीघ्र स्वीकृति हेतु मुख्यालय भेजने का निदेश दिया गया।
प्रधान सचिव द्वारा सभी जलापूर्ति योजनाओं के क्रियाशीलता को सुनिश्चित करने तथा बन्द योजनाओं को विभाग द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अन्दर चालू करने का निदेश दिया गया।
इस समीक्षा बैठक में मुख्यालय के वरीय पदाधिकारी तथा सभी क्षेत्रीय मुख्य अभियंता, सभी अधीक्षण अभियंता, सभी कार्यपालक अभियंता द्वारा भाग लिया गया
0 Response to "प्रधान सचिव, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की अध्यक्षता में "हर घर नल का जल" योजना की समीक्षा।"
एक टिप्पणी भेजें