*जागरूकता कैंसर के रोकथाम का एकमात्र उपाय- डॉ० शाज़िया फातिमा*
*बी०एन०आर० ट्रेनिंग कॉलेज में कैंसर जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।*
8 अगस्त 2024 पटना, बी०एन०आर० ट्रेनिंग कॉलेज गुलज़ारबाग पटना में रोटरी क्लब पटना के तत्वाधान में सेवाकालीन शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डा० शाज़िया फातमा ने बताया कि वैसे तो विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी एवं राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस 7 नवंबर को मनाया जाता है। श्रीमती फातमा ने कहा कि कैंसर के बारे में एक भ्रांति फैली हुई है कि यह एक गंभीर एवं लाइलाज बीमारी है लेकिन समय रहते यदि पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है। सभी नागरिकों को इस जानलेवा बीमारी से लड़ने के लिये शुरुआती कैंसर का पता लगाने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस सेमिनार का आयोजन किया गया है। डा० वी०पी० सिंह वरिष्ठ सलाहकार कैंसर सर्जन एवं प्रबंधक निदेशक सवेरा हॉस्पिटल, पटना ने कैंसर की पहचान प्रकार रोकथाम इलाज के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत से जानकारी दी एवं जागरूकता बढ़ाई। डा० प्रतीक आनंद सलाहकार मैक्सिलो फेसियल एवं डेंटल सर्जन सवेरा कैंसर हॉस्पिटल पटना ने दांत एवं मुंह में होने वाले कैंसर की पहचान प्रकार रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वक्ताओं के जानकारी के उपरांत विभिन्न जिलों से आए शिक्षकों ने ब्रेन प्रोस्टेट स्तन किडनी लिवर आदि से संबंधित अनेक प्रश्न पूछे एवं सलाहकारों ने उत्तर और निदान बताएं। मंच का संचालन रूपम कुमारी ने किया। आए हुए मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सीमा फुलेरा ने किया। इस मौके पर विभिन्न जिलों से आए सैकड़ो शिक्षकों के साथ-साथ ट्रेनिंग कॉलेज से मो० मोकर्रम आसिफ निलोफर अफरोज़ डा०विभा कुमारी डा वंदना कुमारी सर्चना कुमारी नितेश सिंहा रेणु कुमारी तबस्सुम कामला आदि मौजूद रहे।
0 Response to "*जागरूकता कैंसर के रोकथाम का एकमात्र उपाय- डॉ० शाज़िया फातिमा*"
एक टिप्पणी भेजें