दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में धूमधाम से मना अलंकरण समारोह
दिनांक 10.8.2024 दिन शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट के विद्यालय प्रांगण में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन श्री अमित प्रकाश जी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड,कोर्डिनेटर महोदया डॉ. संगीता राजहंस,डिप्टी हेड श्री अशफाक इक़बाल एवं सुश्री गीता एस अवं अन्य प्रमुख थे ।कार्यक्रम का आरम्भ उक्त अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया है ।अभिवादन व स्वागत गान से कार्यक्रम में आए अतिथिगण,शिक्षक,शिक्षिका आदि का स्वागत किया गया ।विद्यालय के अनेक छात्र - छात्राओं को पदभार सौंपा गया है ।
विद्यालय के हेड बॉस कक्षा दसवीं के आदित्य वैभव तथा हेड गर्ल दसवीं की शची अग्रवाल बनीं।सांस्कृतिक कप्तान केशव कोनोडिया,खेल कप्तान श्रेय पटेल को बनाया गया। चारों सदनों के कप्तान इस प्रकार रहे।गंगा सदन के कप्तान कुमार कबीर,कावेरी सदन की ऋधिमा सिंह,कृष्णा सदन के विवान राजन एवं चेनाब सदन के कप्तान भावेश अंजनी कुमार बनाए गाए।गंगा सदन के प्रधान विद्यार्थी आदित्य कुमार,संस्कृति रानी एवं अभिनंदन सिन्हा बने।कावेरी सदन के प्रधान विद्यार्थी अनन्या,कृषिव व युवराज सिंह चुने गए ।कृष्णा सदन के प्रधान विद्यार्थी पीयूष प्रत्युष,धैर्य कुमार और कशक सिंह चुने गए।चेनाब सदन से सक्षम कुमार ,कुमार दिव्यम तथा मानवेश स्नेहिल चयनित हुए।चयनित छात्र छात्राओं ने पदभार ग्रहण कर उद्धरण का पठन किया एवं बैच से सम्मानित हुए ।छात्र - छात्राओं द्वारा शपथ ग्रहण किया गया । मुख्य अतिथि श्री अमित प्रकाश जी ने भाषण में विद्यार्थियों द्वारा विशेष पद की महत्ता एवं विद्यालय की गरिमा को बनाए रखने का आह्वान किया गया । छात्र -छात्रों की इस उपलब्धि के लिए मुख्य अतिथि द्वारा बधाई दी गई । साथ ही साथ प्रधानाचार्य जी डॉक्टर राकेश अलफ्रेड ने अपने भाषण में छात्र - छात्राओं को पद की गरिमा वह महत्ता को समझाया एवं उन्हें निष्ठापूर्वक कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।धन्यवाद ज्ञापन वह राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की भूरी- भूरी प्रशंसा की गई ।सभी अपने कर्तव्य व उपाधि को पाकर उत्साहित दिखे । कार्यक्रम उसमें नया जोश उत्साह व शक्ति को भरता प्रतीत हुआ जो किदिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट का लक्ष्य है कि सभी विद्यार्थियों का सर्वांगीण व संपूर्ण विकास संभव हो।
0 Response to "दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में धूमधाम से मना अलंकरण समारोह"
एक टिप्पणी भेजें