*भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान शास्त्रीय संगीत महोत्सव में कौशिकी चटर्जी सजायेंगी सुरों की महफ़िल*
भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की स्मृति में 21 अगस्त 2024 को संध्या 5:30 से पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हाल में शास्त्रीय संगीत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार सिन्हा, उप मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा किया जाएगा।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में एक ओर जहां प्रसिद्ध शहनाई वादक पंडित राजेन्द्र प्रसन्ना शहनाई की प्रस्तुति देंगे । बनारस घराने से आने वाले पंडित प्रसन्ना को 2004 में ग्रेमी पुरस्कार सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ था ।
इसके साथ ही हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत में प्रसिद्ध नाम और गायिका विदुषी कौशिकी चटर्जी का गायन, कार्यक्रम की मुख्य विशेषता होगी। कौशिकी चक्रवर्ती पटियाला घराने की एक भारतीय शास्त्रीय गायिका हैं । उनके प्रदर्शनों की सूची में शुद्ध शास्त्रीय, ख्याल, दादरा, ठुमरी, भजन और भारतीय संगीत के कई अन्य रूप शामिल हैं । उन्हें एशिया-प्रशांत श्रेणी में विश्व संगीत के लिए 2005 बीबीसी रेडियो 3 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । वह प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक अजय चक्रवर्ती की पुत्री हैं । कौशिकी चक्रवर्ती एक प्रशिक्षित कर्नाटक शास्त्रीय गायिका भी हैं ।
0 Response to "*भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान शास्त्रीय संगीत महोत्सव में कौशिकी चटर्जी सजायेंगी सुरों की महफ़िल*"
एक टिप्पणी भेजें