पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिर्वतन विभाग, बिहार- पौधारोपण में जनभागीदारी बढ़ाने हेतु आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री, डॉ. प्रेम कुमार
फुलवारी शरीफ, पटना, दिनांक 06 अगस्त 2024 : पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिर्वतन विभाग, बिहार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार आज मुख्य अतिथि के रूप में जैव विविधता पर्षद द्वारा आयोजित कार्यक्रम "एक पेड़ माँ के नाम" में शामिल हुए, जहाँ उनके द्वारा छतवन, आंवला, नीम, जड़हुल और अमलतास के पौधे का रोपण किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर गठित समिति को सशक्त करने, जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता संतुलन एवं पौधारोपण में जनभागीदारी बढ़ाना है।
उक्त अवसर पर माननीय मंत्री ने कहा कि 5 जून, 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान का शुभारम्भ किया, जबकि वर्ष 2019 में जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरूआत कर बिहार राज्य में वृक्षावरण को बढ़ाने का सामूहिक प्रयास किया गया। इस वृक्षारोपण अभियान से हमें सराहनीय उपलब्धि प्राप्त हुई है। इसके फलस्वरूप राज्य का वृक्षावरण 12 प्रतिशत के बढ़कर 17 प्रतिशत तक हो गया है और अगला लक्ष्य 20 प्रतिशत तक वृक्षावरण का है।
इसलिए मैं सभी स्थानीय निकायों/समुदायों से अनुरोध करता हूँ कि इस अवसर पर आगे आकर इसमें अग्रणी भूमिका निभायें और राज्य के साथ देश में हरित आवरण बढाने, जलवायु परिवर्त्तन से बचाव के साथ जैव विविधता को संतुलित बनाये रखने में अपना योगदान दें। उक्त अवसर पर जैव विविधता पर्षद के अध्यक्ष, भारत ज्योति और सचिव, के. गणेश कुमार के साथ उन्होंने हरित आवरण बढाने के लिए बच्चों और सभी सदस्यों को संकल्प भी दिलाया।
0 Response to "पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिर्वतन विभाग, बिहार- पौधारोपण में जनभागीदारी बढ़ाने हेतु आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री, डॉ. प्रेम कुमार "
एक टिप्पणी भेजें