पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार- बिहार पृथ्वी दिवस पर मंत्री डॉ. प्रेम कुमार एवं सचिव, श्रीमती बंदना प्रेयषी द्वारा स्कूली बच्चों को दिलाई गई पर्यावरण सुरक्षा शपथ
पटना: 'बिहार पृथ्वी दिवस' के अवसर पर आज पटना के गर्दनीबाग स्थित राजकीयकृत कमला नेहरू उच्च माध्यमिक +2 बालिका विद्यालय में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार के माननीय मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, विशिष्ट अतिथि सचिव, बंदना प्रेयषी एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक (HOFF) श्री एन. जवाहर बाबू जी द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर उनके द्वारा 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण किया गया, जिसमें बच्चों को भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
साथ ही उन्होंने स्कूल के बच्चों को पर्यावरण की सुरक्षा हेतु प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखभाल कर वृक्ष बनाने, अपने आसपास के तालाब, नदी, पोखर एवं अन्य जल स्रोतों को प्रदूषित नहीं करने, आवश्यकता से अधिक जल का उपयोग नहीं करने, इस्तेमाल के बाद नल को बंद करने, अपने घर/विद्यालय/आस-पड़ोस में वर्षा के जल संचयन हेतु अपने परिवार के सदस्यों को प्रेरित करने, बिजली का उपयोग आवश्यकतानुसार करने, घर से बाहर निकलते समय बिजली के बल्ब/पंखा को बंद करने, अपने घर, विद्यालय एवं आस-पड़ोस को स्वच्छ रखते हुए वहां से निकलने वाले कूड़े को कूड़ेदान में डालने, प्लास्टिक / पॉलीथीन का उपयोग बंद कर कपड़े / कागज के थैलों का उपयोग करने, जीव-जन्तुओं एवं पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम का भाव रखने एवं उनके लिए यथा संभव दाना-पानी की व्यवस्था करने, नजदीक के कार्य पैदल अथवा साईकिल से करने, कागज का अनावश्यक उपयोग नहीं करने और खुले में शौच नहीं कर शौचालय का उपयोग करने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है और हमें इसे संजीदगी से लेना चाहिए। बिहार राज्य में अगस्त क्रांति (09 अगस्त) का दिन "बिहार पृथ्वी दिवस" के रूप में मनाया जाता है। वन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए विभाग के स्तर पर किये जा रहे महती प्रयासों की सफलता आमजन के समर्थन से ही संभव है। इस अवसर पर विभग के वरीय पदाधिकारी, श्री प्रभात कुमार गुप्ता, श्री अरविन्दर सिंह, श्री अभय कुमार सिंह, श्री सुरेद्र सिंह, डॉ. गोपाल सिंह एवं श्री गौरव ओझा के साथ विद्यालय के प्रचार्य एवं अन्य सम्मानित अतिथि भी उपस्थित रहे। सभी ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया और स्कूली बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में, सभी उपस्थित लोगों ने पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और इस दिशा में निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया।
0 Response to "पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार- बिहार पृथ्वी दिवस पर मंत्री डॉ. प्रेम कुमार एवं सचिव, श्रीमती बंदना प्रेयषी द्वारा स्कूली बच्चों को दिलाई गई पर्यावरण सुरक्षा शपथ"
एक टिप्पणी भेजें