*बिहार पृथ्वी दिवस/अगस्त क्रांति दिवस_डॉ प्रेम कुमार*

*बिहार पृथ्वी दिवस/अगस्त क्रांति दिवस_डॉ प्रेम कुमार*

*बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कमला नेहरू,माध्यमिक प्लस_2 बालिका विद्यालय गर्दनीबाग, पटना में पौधा रोपण के बाद स्कूली छात्राओं को बिहार पृथ्वी दिवस और अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर पर्यावरण आर 11 सूत्री शपथ दिलाते हुए कहा है संजोग है आज अगस्त क्रांति दिवस भी है और बिहार पृथ्वी दिवस भी। हम  बिहारवासी संकल्पित हो हमारे भविष्य स्कूली से छात्र-छात्रा ऑन को संकल्प लेना है कि पृथ्वी को कैसे हम सुरक्षित रख सकते हैं अपने लोग और लालच के कारण अपनी आधुनिक शुभ सुविधाओं की पूर्ति के लिए पृथ्वी का अत्यधिक दोहन शोषण से जो पृथ्वी एक वर्ष में संसाधन तैयार करती है उसे हम 7 माह में ही समाप्त कर देते पृथ्वी के अंदर खनिज लोह अयस्क कोयला गैस तेल पानी आदि के सीमित भंडार है आदि के सीमित भंडार है इसका अर्थ दोहन शोषण होने के कारण इसकी भंडारण क्षमता घट गई अगर हम पृथ्वी सुरक्षित और संरक्षित नहीं करेंगे आदमियों को जीवित रहने के लिए एक तो बढ़ती आबादी जंगल पहाड़ नदियां सिकुड़ रहे हैं पैरों का अंधाधुंध कटाई पर्यावरण और संतुलित हो रहा है प्राकृतिक संसाधन खत्म होते जा रहे हैं इसीलिए हमें चिंता करने की जरूरत है बिहार सरकार के द्वारा भी जल जीवन हरियाली का कार्यक्रम चलाया जा रहा है देश के कर्मयोगी मान्य प्रधानमंत्री जी ने भी एक पर मां के नाम अभियान के तहत देश के प्रत्येक नागरिक को एक पेड़ लगाने का हवन किया भगवान किया लिए बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर हम सब मिलकर प्रकृति और पृथ्वी को संरक्षित करें अधिक से अधिक पौधा लगा और पर्यावरण को बचाएं।

0 Response to "*बिहार पृथ्वी दिवस/अगस्त क्रांति दिवस_डॉ प्रेम कुमार*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article