भाकपा पटना जिला कार्यालय में संकल्पों के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम।

भाकपा पटना जिला कार्यालय में संकल्पों के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पटना जिला कार्यालय काजीपुर में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास व संकल्पों के साथ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम राष्ट्रीय झंडे का झंडोत्तोलन दर्जनों साथियों की उपस्थिति में भाकपा पटना जिला सचिव का. विश्वजीत कुमार ने किया। झंडोत्तोलन के बाद राष्ट्रगान एवं गगनभेदी नारों को लगाते हुए देश की आजादी व सविधान की रक्षा का संकल्प लिया। झंडोत्तोलन के बाद जिला सचिवमंडल सदस्य का. प्रमोदनंदन की अध्यक्षता में सभा हुई, जिसका संचालन जिला कार्यकारिणी सदस्य का. देवरत्न प्रसाद ने किया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा जिला सचिव का. विश्वजीत कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सब देशवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है जिसे हम सभी को जबाबदेहियों के साथ मनाते हुए केवल हर्ष के रुप मे न मना कर आजादी आंदोलन के शहीदों को याद करते हुए एवं शहीदों के सपनों के अनुरूप देश के निर्माण के संकल्प के रूप में मनाना चाहिए। यह ध्यान देना चाहिए कि आज भी उन शहीदों के सपनों के अनुरूप एक बड़ी आवादी तक आजादी के मायने व लाभ अभी तक नहीं पहुंचा है। वे अभी भी सम्मान, बराबरी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के अधिकार से बहुत दूर हैं। वरिष्ठ नेता पूर्व पार्षद मोहन प्रसाद ने कहा कि यह आजादी लाखों शहादतों से मिली है जिसे आज पूंजीवादी ताकतें कमजोर करने पर लगीं हैं। जिसके खिलाफ संकल्प ले संघर्ष करना चाहिए।
सभा में उपरोक्त नेताओं के अलावा जिला कार्यकारिणी सदस्य का. मो. कैसर, जिला परिषद सदस्य का. शांति देवी, का. सुरेंद्र कुमार मुन्ना, कार्यालय सचिव का. मदन वर्मा, एआईएसएफ राज्य सचिवमंडल सदस्य का. सुशील उमाराज, उदयन राय, राजीव कुमार, , दिलीप कुमार, अनिल रजक, राजू प्रसाद, पवन कुमार, राज कुमार मेहता सहित दर्जनों साथी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व सांसद का. रामावतार शास्त्री के प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया।

0 Response to "भाकपा पटना जिला कार्यालय में संकल्पों के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article