कुशवाहा समाज की राजनीतिक अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं - निशिकांत सिन्हा
बिहार प्रदेश कुशवाहा समाज के बुद्धिजीवियों की चिंतन बैठक मौर्या होटल में संपन्न हुई ! चिंतन बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति एवम समाजसेवी निशिकांत सिन्हा ने कहा कि बिहार में कुशवाहा समाज की आबादी मुस्लिम, यादव के बाद तीसरे नंबर पर है लेकिन राजनीति,शैक्षणिक एवं औद्योगिक भागीदारी निचले स्तर है ।हमारी कोशिश है कि बिहार के कुशवाहा समाज का सर्वांगीण विकास हो । हमारे समाज के लोग राजनीति, मीडिया, जुडिशरी, उद्योग जगत,शिक्षण संस्थान, सरकारी सेवा ,ब्यूरोक्रेट्स, टेक्नोक्रेट्स में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें ! इसके लिए मैं पिछले 5 वर्षों से नवादा में अभियान शुरू किया था अब यह अभियान पूरे बिहार में चलेगा । मौर्या होटल के अशोका हॉल में उपस्थित जन समूह के उत्साह की तारीफ करते हुए कहा कि आने वाला समय हमारा है ।आपके सहयोग से सम्राट अशोक, चंद्रगुप्त मौर्य, गौतम बुद्ध, महात्मा फुले, शहीद जगदेव प्रसाद के सपनों को साकार करेंगे ।आने वाले विधानसभा,पंचायत निकाय, नगर निकाय,लोकसभा में आबादी के अनुसार हमारी भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए हम सब लोग गोलबंद होकर अपनी राजनितिक जागरूकता का परिचय दे!
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा ने कहा कि बिहार में राजनीतिक शून्यता है इसको भरने के लिए निशिकांत कुशवाहा जी आगे आए हैं हम लोग तन मन धन से मदद करेंगे और बिहार का सर्वांगीण विकास होगा ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अवधेश कुशवाहा ने कहा कि यह अभियान गांव तक चलेगा और टीम के साथ में पूरे बिहार में भ्रमण करेंगे ! जन अधिकार पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहां की यह कुशवाहा समाज की एकता का ही परिचायक है कि आज सभी राजनीतिक दल कुशवाहा समाज को प्रमुखता दे रहे हैं | कार्यक्रम को पूर्व विधायक राजेश कुशवाहा, पूर्व न्यायाधीश दामोदर प्रसाद, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विजय कुमार सिंह,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अजय कुशवाहा, पूर्व IRS बैजनाथ मेहता अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि कुशवाहा, प्रोफेसर शशि आर्यन, बैधनाथ कुशवाहा, (नवादा) मणिलाल कुशवाहा,( नवादा )राकेश सिंह कुशवाहा, मनोज मेहता, अधिवक्ता गंगेश गुंजन, संतोष कुशवाहा, मनोरंजन कुशवाहा,हरिओम कुशवाहा, सहित सैकड़ो लोगों ने संबोधित किया !
0 Response to "कुशवाहा समाज की राजनीतिक अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं - निशिकांत सिन्हा "
एक टिप्पणी भेजें