वेस्ट प्वाइंट पब्लिक स्कूल आशियाना दीघा रोड में स्वतंत्रता दिवस समारोह

वेस्ट प्वाइंट पब्लिक स्कूल आशियाना दीघा रोड में स्वतंत्रता दिवस समारोह

वेस्ट प्वाइंट पब्लिक स्कूल आशियाना दीघा रोड में स्वतंत्रता दिवस समारोह आशियाना दीघा रोड स्थित वेस्ट प्वाइंट पब्लिक स्कूल में निदेशक सैयद मोहम्मद सोहैल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया और झंडा फहराने की प्रक्रिया की गयी इस मौके पर झंडोत्तोलन स्कूल निदेशक डॉ. सैयद मोहम्मद सोहेल ने किया. इस मौके पर प्राचार्य सैयद मोहम्मद जीशान, प्रभारी मुकेश कुमार, सगीतामारी, स्कूल प्रशासक शहनाज आदि मौजूद थे. ध्वजारोहण के तुरंत बाद जन गण गीत के बाद बच्चों ने सारे जहां से उसका हिंदुस्तान हमारा का गान प्रस्तुत किया। जिसमें कक्षा 6 वीं एवं 7वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। ध्वजारोहण के बाद मार्च पास्ट निकाला गया और बच्चों ने लेजियम के माध्यम से रोचक नजारा पेश किया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चों ने भी अपनी राय रखी. इस अवसर पर निदेशक डॉ. सैयद मुहम्मद सोहेल ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों को बधाई दी और उन्हें अपने देश के अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्होंने कहा कि आप बच्चे इस देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को ऐसा करना चाहिए देश की आजादी को अमूल्य मानने और उसे अद्वितीय बनाए रखने का संकल्प लें। अपने विचार ऊंचे रखें, पूरी दुनिया में अपना और अपने देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया गया तथा अंत में बच्चों के बीच मिठाइयों वितरित की गयीं।

0 Response to "वेस्ट प्वाइंट पब्लिक स्कूल आशियाना दीघा रोड में स्वतंत्रता दिवस समारोह"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article