जनहित के मामलों को सर्वाेच्च प्राथमिकताः प्रमंडलीय आयुक्त

जनहित के मामलों को सर्वाेच्च प्राथमिकताः प्रमंडलीय आयुक्त

प्रशासन में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं संवेदनशीलता सुनिश्चित की जाएगीः आयुक्त ने कहा
----------------------

विधि-व्यवस्था संधारण से कोई समझौता नहीं; विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का तत्परता से क्रियान्वयन किया जाएगाः आयुक्त
------------------------------

पटना, शुक्रवार, दिनांक 16 अगस्त, 2024ः आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री मयंक वरवड़े ने कहा है कि जनहित के मामलों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाएगी। पटना प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों-पटना, नालन्दा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास एवं कैमूर-के कार्यों का विधिवत अनुश्रवण किया जाएगा। सरकार के विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का तत्परतापूर्वक सफल क्रियान्वयन कराया जाएगा। वे आज प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में निवर्तमान आयुक्त श्री कुमार रवि से प्रभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। 
प्रभार ग्रहण करने के बाद आयुक्त श्री मयंक वरवड़े द्वारा प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में पदस्थापित पदाधिकारियों एवं कर्मियों से परिचय प्राप्त किया गया।

निवर्तमान आयुक्त श्री कुमार रवि ने आयुक्त कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने टीम भावना से बेहतर कार्य किया है। 

प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने निवर्तमान आयुक्त श्री कुमार रवि के कार्यकाल में प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के जीर्णोद्धार एवं उनके प्रेरणाप्रद नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। 
आयुक्त श्री मयंक वरवड़े ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रमंडल के सभी ज़िला में कार्य-संस्कृति उत्कृष्ट है। आयुक्त कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी टीम भावना से काफ़ी अच्छा कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के निदेशों के अनुरूप हर एक दायित्व का तत्परता से निर्वहन किया जाएगा। 
आयुक्त श्री मयंक वरवड़े ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक पहुँचे इसके लिए सभी पदाधिकारियों को तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहने का निदेश दिया गया है। सात निश्चय, विधि व्यवस्था, लोक शिकायत निवारण, आपदा प्रबंधन सहित जनहित के सभी विषयों पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया है। 

आयुक्त श्री मयंक वरवड़े ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। प्रशासन में पारदर्शिता एवं उतरदायित्व सुनिश्चित की जाएगी। सभी पदाधिकारी आपस में सुदृढ़ समन्वय तथा सार्थक संवाद स्थापित कर जनता के कार्यों का संवेदनशीलता के साथ निष्पादन करेंगे। 

0 Response to "जनहित के मामलों को सर्वाेच्च प्राथमिकताः प्रमंडलीय आयुक्त"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article