पशुपति पारस ने किया दलित सेना का विस्तार, रंजीत पासवान को सौंपी प्रधान महासचिव की जिम्मेवारी

पशुपति पारस ने किया दलित सेना का विस्तार, रंजीत पासवान को सौंपी प्रधान महासचिव की जिम्मेवारी

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुट गए हैं। बिहार विधानसभा के चुनाव में अपनी पार्टी के मजबूत स्थिति एवं दमदार उपस्थिति को लेकर पशुपति पारस ने अपनी पार्टी के साथ-साथ दलित सेना के संगठन को भी व्यापक विस्तार देने के कार्य योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। पार्टी एवं दलित सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पशुपति कुमार पारस ने दलित सेना का विस्तार करते हुए पार्टी के जुझारू एवं समर्पित नेता रंजीत पासवान को बिहार प्रदेश दलित सेना का प्रधान महासचिव मनोनीत किया साथ ही साथ उन्होनें योगेन्द्र पासवान को पूर्णिया दलित सेना का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया और मुंगेर निवासी दिग्विजय पासवान को दलित सेना का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया। आज इन सभी नेताओं के मनोनयन पर पार्टी के राज्य कार्यालय में उपस्थित दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम कुमार दाहा, रालोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, दलित सेना के राष्ट्रीय महासचिव अम्बिका प्रसाद बिनू, पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार, पार्टी के प्रदेश महासचिव देव कुमार सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, राजेन्द्र विश्वकर्मा, राधाकान्त पासवान, सौलत राही सहित अन्य सभी नेताओं ने कहा कि रंजीत पासवान सहित अन्य दलित नेताओं को पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा महत्वपूण दायित्व सौंपा गया है उससे राज्य में दलित सेना का व्यापक विस्तार हागा और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को भी बड़ी मजबूती मिलेगी। 
         

0 Response to "पशुपति पारस ने किया दलित सेना का विस्तार, रंजीत पासवान को सौंपी प्रधान महासचिव की जिम्मेवारी "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article