फुलवारी क्षेत्र को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को पांच हज़ार करने सहित पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर भाकपा ने दिया फुलवारी प्रखंड कार्यालय पर विशाल धरना

फुलवारी क्षेत्र को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को पांच हज़ार करने सहित पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर भाकपा ने दिया फुलवारी प्रखंड कार्यालय पर विशाल धरना

फुलवारी क्षेत्र को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को पांच हज़ार करने सहित पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर भाकपा ने दिया फुलवारी प्रखंड कार्यालय पर विशाल धरना। पूर्व सूचना के वाबजूद कार्यालय से सीईओ-वीडियो रहे नदारत, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।


फुलवारीशरीफ (पटना): 28 अगस्त 2024, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) फुलवारी शरीफ अंचल द्वारा आज जनसमस्याओं पर पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर फुलवारी ब्लॉक पर कॉमरेड विनोद प्रसाद की अध्यक्षता में विशाल धरना आयोजित किया। 
धरना को संबोधित करते हुए भाकपा राज्य सचिव मंडल के सदस्य कॉमरेड रामलाल सिंह ने कहा कि सरकारें केवल वादा करती हैं और उनको निभाती नहीं हैं और वास्तविकता यह बन गया है कि ब्लॉक और सीईओ कार्यालय आज भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है जिसके खिलाफ में भाकपा के बिहार राज्य परिषद ने सभी प्रखंडों पर आंदोलन का आव्हान किया था जिसके तहत फुलवारी प्रखंड पर धरना का क्रांतिकारी अभिनंदन करते हैं।
धरना को संबोधित करते हुए पटना जिला सचिव कॉमरेड विश्वजीत कुमार ने प्रखंड कार्यालय में सीईओ और बीडीओ की गैर मौजूदगी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आज वीडियो सीईओ खुद को मालिक समझते हैं और जनता की किसी भी मांग ओर समस्या पर काम नहीं करते हैं, बहुत अफसोस की बात है कि पार्टी ने उन्हें धरना की सूचना देते हुए पांच दिन पूर्व ही वार्ता को कहा था तो भी आज वार्ता को उपस्थित नहीं रहे यह उन पदाधिकारियों का ग़ैर जिम्मेदाराना व्यवहार प्रदर्शित करता है।
धरना को संबोधित करते हुए फुलवारी अंचल सचिव राजकुमार ने कहा कि आज का धरना फुलवारी क्षेत्र को सूखा घोषित करने, किसानों के खेत तक नहर का पानी पहुंचाने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को पांच हज़ार करने सहित पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर किया गया है पर अफसोस है कि जिम्मेदार पदाधिकारी उपस्थित नहीं हैं 
अगर ऐसा ही हाल बना रहा तो मजबूरन हम सबको प्रखंड कार्यालय में ताला लगाना पड़ेगा धरना के अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर अंचल सांख्यिकी पदाधिकारी ने आकर प्रदर्शनकारियों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया जिसमें पार्टी के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जिसमें अंचल सचिव राजकुमार,अंचल सहायक सचिव  राजकुमार गफूर, रामजी प्रसाद,राम उदित शर्मा और राम भवन प्रसाद ने सांख्यिकी पदाधिकारी से वार्ता किया जिसमें पदाधिकारियों की अनुपस्थिति की निंदा करते हुए वार्ता का समय निर्धारित कराने का की बात कही।,
अंत में सांख्यिकी पदाधिकारी ने धरना के माइक पर आकर पदाधिकारियों को मांगों से अवगत कराने एवं वार्ता का समय निर्धारित करवाने का घोषणा किया तब जाकर धरना समाप्त हुआ।
कार्यक्रम को युवा नेता महेश रजक, जिला सचिव मंडल सदस्य प्रमोद नंदन, बांकीपुर अंचल सचिव जितेंद्र कुमार, एआईएसएफ नेत्री शमा परवीन, किसान नेता गोपाल शर्मा, राजकुमार मुन्ना, ने भी संबोधित किया।
 कार्यक्रम में उपरोक्त नेताओं के अलावा जुगल किशोर प्रसाद,नवल किशोर प्रसाद, डॉक्टर रामआशीष सिंह, नागेंद्र प्रसाद गुप्ता, शिवशंकर यादव,जयशंकर यादव, शक्ति यादव, धर्मदेव राय,
सविता देवी, कुंती देवी, दमयंती देवी, जसिया देवी, सहित सैंकड़ों लोग शामिल थे।

0 Response to "फुलवारी क्षेत्र को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को पांच हज़ार करने सहित पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर भाकपा ने दिया फुलवारी प्रखंड कार्यालय पर विशाल धरना"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article