बिहार विधान परिषद में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

बिहार विधान परिषद में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

पटना : बिहार विधान परिषद के उपसभागार में बिहार विजन फाउंडेशन के तत्वावधान में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में बिहार विधान परिषद के सैकड़ों कर्मचारियों ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ उद्घाटनकर्ता बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, मुख्य अतिथि विधान पार्षद संजय पासवान, विशिष्ट अतिथि शशांक, डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह, डॉ. राजन कुमार, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. अनामिका राज, डॉ. शबनम अखौरी, डॉ. अनामिका, डॉ. दयानिधि कुमार,  सतीश दास, आशीष गौरव ने 
संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की । इसके पश्चात उद्घाटनकर्ता व मुख्य अतिथि के द्वारा आगत सभी चिकित्सकों का सम्मान किया गया । 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्घाटनकर्ता अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम को हमेशा बढ़ावा देना चाहिए । भाग दौड़ की जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य को गंभीरता से नहीं लेते हैं,  हमें अपना और अपनों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए और इस तरीके के जागरूकता अभियान में भाग लेना चाहिए। वहीं बिहार विजन फाउंडेशन की संस्थापक सोनी तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ-साथ जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया । उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हमें 
रुबन मेमोरियल हॉस्पिटल, जयप्रभा मेदांता, श्री साइ हॉस्पिटल एंड नर्सिंग कॉलेज, हार्ट हॉस्पिटल, ए. एस. जी आई हॉस्पिटल, ब्लीस क्लीनिक, स्माइल डेंटल क्लिनिक, आष्ठानु बुलीडिकॉन एवं रिकॉस्ता का सहयोग मिला । मौके पर रंजन कुमार, रितेश त्रिपाठी, दीप नारायण, रोहित कुमार, मनीष सिन्हा,अभिषेक राज, मुकेश ओझा, आशीष गौरव, राकेश राज, रीमा बसु, शिप्रा, रिचा, प्रीति  आराधना, रूबी आदि की उपस्थिति रही।

0 Response to "बिहार विधान परिषद में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article