भारत सरकार की सचिव लीना नंदन, भा. प्र. से, ने अपनी माता श्रीमती मालती शरण के नाम से पौधारोपण किया।
आज दिनांक 21 अगस्त को “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत महिला महाविद्यालय, पटना (Women’s College, Patna ) में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार की सचिव लीना नंदन, भा. प्र. से, ने अपनी माता श्रीमती मालती शरण के नाम से पौधारोपण किया।
उक्त अवसर उन्होंने महाविद्यालय के छात्राओं को संबोधित करते हुआ कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हम सबके जीवन मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है, मां हर दुःख सहकर भी अपने बच्चों का पालन पोषण करती है, हर मां अपने बच्चों पर हर स्नेह लुटाती जन्मदात्री मां का यह प्यार हम सब पर एक कर्ज की तरह होता है जिसे कोई चुका नहीं सकता। अब हम मां को कुछ दे तो सकते नहीं लेकिन और कुछ कर सकते हैं। इसी सोच के साथ प्रधानमंत्री जी के द्वारा इस वर्ष “विश्व पर्यावरण दिवस” पर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का नाम है ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’। आईये इस अभियान से हम सब जुड़ें और अधिक से अधिक पौधा रोपण करें। साथ ही उसके संरक्षण और संवर्धन की जिम्मेवारी भी लें।
उन्होंने ये भी कहा कि पेड़ लंबे समय तक प्रदूषण मुक्त वातावरण की कुंजी हैं क्योंकि वे ऑक्सीजन प्रदान करने, हवा की गुणवत्ता में सुधार, जलवायु सुधार, जल संरक्षण, मिट्टी संरक्षण और वन्य जीवन का समर्थन करने के लिए जिम्मेदार हैं। इन सभी कारणों से वर्तमान परिदृश्य में वृक्षारोपण आवश्यक हो गया है क्योंकि प्रदूषण चरम पर है। कुछ हद तक प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है। पेड़ों के बिना, पृथ्वी पर जीवन नहीं होता। पेड़-पौधे कई तरह से पर्यावरण को स्वस्थ रखने में बहुत योगदान देते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल – जीवन – हरियाली अभियान की भी सराहना की ।
इस दौरान पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयषी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (मानव बल) श्री एन जवाहर बाबू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास), श्री प्रभात कुमार गुप्ता, निदेशक, कैम्पा, श्री अरविन्दर सिंह, डी एफ़ ओ, पटना प्रमंडल, श्री गौरव ओझा के साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और पौधारोपण भी किया।
0 Response to "भारत सरकार की सचिव लीना नंदन, भा. प्र. से, ने अपनी माता श्रीमती मालती शरण के नाम से पौधारोपण किया।"
एक टिप्पणी भेजें