बिहार शोल्डर कोर्स 2024 के आयोजन की तैयारी पूरी- नालंदा मेडिकल कॉलेज में  25 अगस्त को होगा आयोजन

बिहार शोल्डर कोर्स 2024 के आयोजन की तैयारी पूरी- नालंदा मेडिकल कॉलेज में 25 अगस्त को होगा आयोजन

- देशभर से 300 से ज्यादा चिकित्साकर्मी लेंगे हिस्सा

पटना सिटी। 
बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (बीओए) के तत्वावधान में नालंदा मेडिकल कॉलेज में रविवार (25 अगस्त) को बिहार शॉल्डर कोर्स 2024 का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन नालंदा मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक्स एंड एनाटॉमी विभाग की ओर से किया जा रहा है। इसमें देशभर से 300 से ज्यादा ऑर्थोपेडिक सर्जन, जूनियर डॉक्टर व चिकित्साकर्मी मौजूद रहेंगे।  
कोर्स का मुख्य आकर्षण कैडेवरिक वर्कशॉप रहेगा। इस वर्कशॉप में डॉक्टरों को शोल्डर सर्जरी के व्यावहारिक पक्ष को समझने का मौका मिलेगा। उन्हें हड्डियों को काटने और आकार देने की तकनीक 'बोन शो' को भी करीब से देखने का मौके मिलेगा। लाइव सर्जरी के माध्यम से डॉक्टर शोल्डर सर्जरी की विभिन्न तकनीकों को प्रत्यक्ष रूप से देख और समझ सकेंगे। इसके अलावा रिवर्स शोल्डर आर्थ्रोप्लास्टी पर विस्तृत चर्चा होगी, जो शोल्डर सर्जरी में एक आधुनिक तकनीक है।
कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. प्रवीण कुमार साहु ने बताया कि शोल्डर आर्थ्रोप्लास्टी विषय पर पूर्वोत्तर भारत का यह पहला और सबसे बड़ा कोर्स होगा। इस कोर्स में ऑर्थोपेडिक्स के क्षेत्र में नई तकनीकों और नवाचारों के बारे में भी जानने का मौका मिलेगा। यह कोर्स बीसीएमआर से 4 क्रेडिट पॉइंट्स के साथ मान्य है, जो डॉक्टरों के लिए एक अतिरिक्त लाभ है।
बीओए के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि हमें उम्मीद है कि इस कोर्स के माध्यम से डॉक्टर अब कंधे की बीमारियों के इलाज में अधिक कुशल होंगे। इससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा और उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा। 
कार्यक्रम के ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ. रंजीत सिंह और ऑर्गनाइजिंग सचिव डॉ. अभिषेक दास सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वहीं साइंटिफिक कमिटी के चेयरमैन डा (प्रो.) ओमप्रकाश कुमार हैं। 




0 Response to "बिहार शोल्डर कोर्स 2024 के आयोजन की तैयारी पूरी- नालंदा मेडिकल कॉलेज में 25 अगस्त को होगा आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article