बिहार सरकार द्वारा पौधरोपण कर “सेक्टर-04 बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी” पटना में पार्क संख्या-02 के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया
आज दिनांक 26 अगस्त को डॉ. प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार द्वारा पौधरोपण कर “सेक्टर-04 बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी” पटना में पार्क संख्या-02 के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। उक्त अवसर पर अरुण कुमार सिन्हा स्थानीय विधायक, कुम्हरार, पीसीसीएफ़ (HoFF), श्री एन जवाहर बाबू, पीसीसीएफ (Dev) श्री प्रभात कुमार गुप्ता, श्री सुबोध कुमार गुप्ता, डीएफओ, पटना पार्क प्रमंडल सहित विभाग के वरीय अधिकारी गण मौजूद रहे। बता दें कि पार्क का लागत 04 करोड़ 82 लाख, है, जिसे मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।
राज्य में पार्कों का हो रहा विस्तारः राज्य भर में हरित आवरण बढ़ाने और पटना तथा राज्य के अन्य शहरों में पार्क के निर्माण हेतु निरंतर विभाग काम करता है। वर्ष 2014 में पटना शहर में पार्कों का उन्नयन एवं रख-रखाव का कार्य पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माध्यम से कराने का नीतिगत निर्णय लिया गया था। इस निर्णय के आलोक में पटना के पार्कों को नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को हस्तांतरित किया गया है।
पार्क में ये सब काम होना हैः इन पार्कों के उन्नयन के लिए मिट्टी भराई, लैंडस्केपिंग, बड़े व छोटे फूल वाले पौधरोपण, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय निर्माण, वॉकिंग ट्रैक, स्टोर रूम, जल निकास का काम, डीप ट्यूबवेल, लोहे का ग्रिल, चाहरदिवारी का नवीनीकरण, प्रवेश गेट का निर्माण, बैठने हेतु बेंच, केबलिंग का काम के साथ उच्च प्रकाश की समुचित व्यवस्था, कचरे के निष्पादन हेतु डस्टबीन, उद्यान उपकरण की व्यवस्था, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट का निर्माण एवं अन्य काम शामिल हैं।
रख-रखाव की व्यवस्थाः बता दें कि पटना पार्क प्रमंडल द्वारा इन पार्कों का समुचित रख-रखाव किया जा रहा है। ये पार्क लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के साथ स्वच्छ वातावरण देगा। लोगों को पर्यावरण के साथ जुड़ने में मदद करेगा। ये सभी पार्क विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र हैं। जिससे इसके आस पास के लोग खास कर बच्चे और वृद्ध लाभान्वित होंगे।
0 Response to "बिहार सरकार द्वारा पौधरोपण कर “सेक्टर-04 बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी” पटना में पार्क संख्या-02 के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया"
एक टिप्पणी भेजें