अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन के द्वारा आई.टी.आई. दीघा घाट, पटना के परिसर में किया गया पौधारोपण
अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन के द्वारा आई• टी• आई • दीघा घाट, पटना के परिसर में पौधारोप दि• 13 जुलाई 2024 को अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन के द्वारा *"हरियाली :जीवन में खुशहाली"* कार्यक्रम के तहत आई• टी• आई • दीघा घाट, पटना के प्राचार्य श्री विकास चन्द्र के सौजन्य से आई • टी• आई• परिसर में पौधारोपण किया गया । सागवान, महोगनी , आम , जामुन ,कचनार , छतवन , बेल , कामिनी , ग्रीन सिमर इत्यादि के 30 से अधिक पौधे अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन के सदस्यों, आई• टी• आई • ई के स्टाफ एवं छात्र- छात्राओं के द्वारा लगाये गये। उक्त अवसर पर आई • टी• आई • के प्राचार्य श्री विकास चन्द्र एवं अन्य स्टाफ तथा छात्र छात्राओं के साथ अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती ज्योति श्रीवास्तवा , सचिव आनन्द बिहारी प्रसाद , डा• पूनम आनन्द एवं उपसचिव श्री अमित कुमार सिंह उपस्थित थे ।
अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन के सचिव के द्वारा पौधारोपण के साथ उनको बचाने एवं उनकी सुरक्षा की भी आवश्यकता बताई गई तथा अनुरोध किया गया कि हर व्यक्ति अपनी माँ एवं अपने परिवार के बुजुर्गों को समर्पित कम से कम एक पौधा लगायें एवं उनकी देखभाल करें -- *पेड़ लगायें, पेड़ बचाएँ ,जीवन को खुशहाल बनायें* ।
0 Response to "अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन के द्वारा आई.टी.आई. दीघा घाट, पटना के परिसर में किया गया पौधारोपण"
एक टिप्पणी भेजें