![एल्सटॉम ने भारतीय रेल के साथ गठबंधन में मधेपुरा के लोगों के लिए कल्याणकारी पहल की एल्सटॉम ने भारतीय रेल के साथ गठबंधन में मधेपुरा के लोगों के लिए कल्याणकारी पहल की](https://3.bp.blogspot.com/-KYs7bNsL5eQ/V2d1Z0U4Y7I/AAAAAAAAm-Y/VPHnY95ua4ILVJDoP-FicZ8tPJpQpza5QCLcB/s600/no-thumbnail.jpg)
एल्सटॉम ने भारतीय रेल के साथ गठबंधन में मधेपुरा के लोगों के लिए कल्याणकारी पहल की
पटना : सस्टेनेबल परिवहन में ग्लोबल लीडर, एल्सटॉम और भारतीय रेल के बीच संयुक्त उपक्रम, एमईएलपीएल ने समाज के लिए अपनी प्रतिबद्धता के अंतर्गत माधेपुरा के आसपास दो परिवर्तनकारी अभियानों की घोषणा की है। एमईएलपीएल द्वारा ‘‘केयर ऑन व्हील्स’’ मोबाईल मेडिकल यूनिट की शुरुआत की गई है और ‘‘ग्रामीण युवाओं के लिए कौशल विकास’’ की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाया गया है। इन अभियानों से यूएन के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (एसडीजी) 3 और 4 के अनुरूप लोगों के जीवन में सुधार लाने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। इंपैक्ट गुरु फाउंडेशन (आईजीएफ) के साथ गठबंधन में ‘‘केयर ऑन व्हील्स’’ अभियान का उद्देश्य माधेपुरा के आसपास स्थित वंचित समुदायों के बीच आवश्यक मेडिकल सेवाएं पहुँचाकर स्वास्थ्य सेवा की कमी को दूर करना है। इस मोबाईल मेडिकल यूनिट का लॉन्च उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गणेश अस्थान, सौगढ़-2 में किया गया था और इसके द्वारा फ्री मेडिकल परामर्श और बेसिक डायग्नोस्टिक जाँच, निशुल्क आवश्यक दवाएँ, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और डायबिटीज़ एवं ब्लड प्रेशर की जाँच, बीमारी की रोकथाम, स्वस्थ जीवन एवं रोग प्रबंधन के बारे में स्वास्थ्य शिक्षा व जागरूकता के सत्र सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इस अभियान के बारे में ओलिवियर लॉयसन, मैनेजिंग डायरेक्टर, एल्सटॉम इंडिया ने कहा, ये कार्यक्रम भारत में सामाजिक-आर्थिक मोबिलिटी में तेजी लाने की हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के प्रमाण हैं और इनसे बेहतर शिक्षा, स्वस्थ परिवारों और ज्यादा समृद्ध समुदायों का निर्माण हो सकेगा।’’
0 Response to "एल्सटॉम ने भारतीय रेल के साथ गठबंधन में मधेपुरा के लोगों के लिए कल्याणकारी पहल की"
एक टिप्पणी भेजें