गिरिराज सिंह वोटर लिस्ट से नाम हटाने की बात करके अपने डबल इंजन सरकार और चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं : एजाज अहमद
पटना 21 जुलाई 2024 :
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के उस बयान पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गिरिराज सिंह ने वोटर लिस्ट से नाम हटाए जाने का आरोप लगाकर अपने ही डबल इंजन सरकार की विश्वसनीयता और कार्यशैली पर ही सवाल खड़ा कर दिए हैं,इस तरह के कृत्यों के लिए बिहार सरकार को कहीं ना कहीं जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। और उनकी इस तरह की बातों से यह भी स्पष्ट हो गया कि वह संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग को भी कटघरे में खड़ा करके वह यह भूल रहे हैं कि वह भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री हैं और इस तरह का आरोप लगाने से पहले उनको सारी प्रमाणिकता सामने लानी चाहिए क्योंकि वोटर लिस्ट से नाम हटाने या जोड़ने का काम चुनाव आयोग के माध्यम से स्थानीय प्रशासन के द्वारा किया जाता है जो बिहार सरकार और चुनाव आयोग के प्रति उत्तरदायी होते हैं
0 Response to " गिरिराज सिंह वोटर लिस्ट से नाम हटाने की बात करके अपने डबल इंजन सरकार और चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं : एजाज अहमद"
एक टिप्पणी भेजें