वॉइस इन्टू थिएटर के बैनर तले  मंजरी मणि त्रिपाठी द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक"सुनोगे नहीं क्या"का मंचन राजकीय कन्या मध्य विद्यालय पटना में किया गया

वॉइस इन्टू थिएटर के बैनर तले मंजरी मणि त्रिपाठी द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक"सुनोगे नहीं क्या"का मंचन राजकीय कन्या मध्य विद्यालय पटना में किया गया

वॉइस इन्टू थिएटर के बैनर तले  मंजरी मणि त्रिपाठी द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक "सुनोगे नहीं क्या" का मंचन राजकीय कन्या मध्य विद्यालय पटना में किया गया  इस नाटक की खास बात यह है कि इस नाटक में भाग लेने वाले सारे बच्चे स्लम बस्ती गाँधी मैदान पटना के हैं नाटक के माध्यम से बच्चों द्वारा बताया गया कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना कैसे हमारी सेहत के लिए हानिकारक हो गया है और बड़ों के साथ-साथ आजकल कम उम्र के बच्चों पर भी इसका कितना बुरा असर पड़ रहा कैसे समाज से कट कर सबका जीवन एक मोबाइल में सीमित हो गया है कम उम्र में स्मार्टफोन की लत की वजह बच्चे सामाजिक तौर पर विकसित नहीं हो पाते हैं। बाहर खेलने न जाने की वजह से उनके व्यक्तित्व का विकास नहीं हो पाता। मोबाइल फ़ोन बच्चों को अविश्वसनीय स्रोतों, गलत सूचना, प्रचार, अनुचित सामग्री और ऐसी अन्य चीज़ों के संपर्क में ला सकता है जो उनके शैक्षणिक और व्यक्तिगत जीवन को काफ़ी हद तक नुकसान पहुँचा सकते हैं।सोशल मीडिया की लत, साइबरबुलिंग, शरीर की छवि से जुड़ी समस्याएँ, अवसाद, चिंता, अलगाव आदि कुछ ऐसी समस्याएँ हैं जो मोबाइल द्वारा उत्पन्न होती हैं  
कलाकार – कोमल,डुग्गू, लक्ष्मी,विक्की, अंकित, समर , बादल, खुशी , सुर्वी, संध्या,आनंद, राधिका , रोली, नैतिक,रागिनी और राखी थे

0 Response to "वॉइस इन्टू थिएटर के बैनर तले मंजरी मणि त्रिपाठी द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक"सुनोगे नहीं क्या"का मंचन राजकीय कन्या मध्य विद्यालय पटना में किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article