पटना में 'वेटलैंड्स फॉर लाइफ' पर क्षेत्रीय मीडिया परामर्श कार्यक्रम का शुभारंभ
पटना, बिहार, 16 जुलाई: सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज (CMS) नई दिल्ली पर्यावरण शिक्षा और संचार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत पटना में आज दिनांक 16 जुलाई को पत्रकारों के लिए 'वेटलैंड्स फॉर लाइफ' पर क्षेत्रीय स्तर के मीडिया परामर्श कार्यक्रम का शुभारंभ, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्त्तन विभाग के माननीय मंत्री, डॉ. प्रेम कुमार के कर कमलों के द्वारा किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए डॉ. प्रेम कुमार, बिहार के माननीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री ने कहा 'वेटलैंड्स फॉर लाइफ' पहल 'वेटलैंड्स प्रबंधन के लिए जैव विविधता और जलवायु संरक्षण' परियोजना का हिस्सा है, जिसे IKI-BMUV और MoEF&CC द्वारा GIZ इंडिया में लागू किया गया है। यह 'वेटलैंड्स फॉर लाइफ' फिल्म फेस्टिवल और फोरम के बड़े पहल का हिस्सा है, जिसमें मीडिया/पत्रकारिता के छात्रों के लिए क्षमता निर्माण कार्यशालाएँ भी शामिल हैं। क्षेत्रीय मीडिया परामर्श का मुख्य उद्देश्य मीडियाकर्मियों की क्षमताओं को सशक्त बनाना है ताकि वे वेटलैंड संरक्षण की सूक्ष्मताओं को सार्वजनिक रूप से सही और प्रभावी ढंग से संप्रेषित कर सकें।
इसके अलावा, प्रमुख संस्थानों और राज्य सरकार के विशेषज्ञ बिहार के संदर्भ में वेटलैंड्स के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। दूसरे दिन (17 जुलाई) को समस्तीपुर के देबखाल चौर का दौरा आयोजित किया जाएगा। कार्यशाला का हिस्सा एक पैनल चर्चा होगी, जहां वेटलैंड्स के मुद्दे पर काम कर रहे विभिन्न हितधारक इस मुद्दे को मुख्यधारा में लाने के लिए पुल बनाने के बारे में चर्चा करेंगे।
सुश्री अन्नू आनंद, निदेशक, CMS प्रोग्राम्स ने बताया कि "उनका उद्देश्य है कि पत्रकारिता और मीडिया पेशेवरों को वेटलैंड्स के महत्व, उनकी पारिस्थितिक महत्ता और उनके संरक्षण के लिए मीडिया की भूमिका के बारे में व्यापक दृष्टिकोण प्रदान किया जाए। शहरीकरण, प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन से बढ़ते खतरों का सामना कर रहे वेटलैंड्स के लिए, मीडिया का सक्रिय भूमिका निभाना अत्यंत आवश्यक है ताकि जागरूकता बढ़े और सकारात्मक परिवर्तन हो।“
डॉ. पी. एन. वसंती, महानिदेशक, सीएमएस का कहना है कि हम मानते हैं कि सूचनाएँ पत्रकारिता परिवर्तन लाने की क्षमता रखती है। यह परामर्श पर्यावरणीय मुद्दों के बारे में जागरूक मीडियाकर्मियों के समूह को बनाने की दिशा में एक कदम है, जो न केवल इन मुद्दों से अवगत होगा बल्कि उन पर प्रभावी ढंग से रिपोर्ट करने में भी सक्षम हैं।“
उक्त कार्यशाला में राजधानी के प्रमुख मिडिया संस्थानों के प्रतिनिधि के साथ अन्य प्रमुख संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
0 Response to "पटना में 'वेटलैंड्स फॉर लाइफ' पर क्षेत्रीय मीडिया परामर्श कार्यक्रम का शुभारंभ"
एक टिप्पणी भेजें