एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में रुपौली विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में मा0 मंत्री श्री श्रवण कुमार ने चलाया जनसम्पर्क अभियान

एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में रुपौली विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में मा0 मंत्री श्री श्रवण कुमार ने चलाया जनसम्पर्क अभियान

बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने रुपौली विधानसभा उपचुनाव में एनडीए समर्थित जद(यू0) प्रत्याशी श्री कलाधार प्रसाद मंडल के पक्ष में पूर्णिया जिला के बरहरा कोठी प्रखंड के ग्राम पंचायत ओरलाहा एवं बालू टोल गांव में और रुपौली नगर क्षेत्र के मुख्य पार्षद श्री निरंजन मंडल सहित सभी 10 पार्षदों और अन्य लोगो के साथ विभिन्न जगहों पर जनसंपर्क अभियान को गति दिया। इस मौके पर मा0 मंत्री श्री श्रवण कुमार ने स्थानीय जनता से अपील करते हुए कहा कि नए पीढ़ियों के सुनहरे भविष्य के लिए अपना बहुमूल्य वोट एनडीए प्रत्याशी को दें। डबल इंजन की एनडीए सरकार जनता के हितों के प्रति प्रतिबद्ध और वचनबद्ध है। एक ओर मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार नए बिहार के विश्वकर्मा हैं तो दूसरी ओर मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत के निर्माण में मजबूती से जुटे हुए हैं।


मा0 मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा कि विकास और सुशासन एनडीए सरकार की सबसे बड़ी पूंजी है। लोकसभा चुनाव नतीजों से जनता ने बता दिया कि विपक्ष द्वारा झूठ और दुष्प्रचार के सहारे सत्ता हासिल करने का ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा। श्री श्रवण कुमार ने कहा कि विगत 19 वर्षो में हुए अनगिनत विकास कार्यों से आज भी जनता का मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति मजबूत विश्वास कायम है। जिसका सबूत लोकसभा चुनाव नतीजों के रूप में सामने आया है। श्री श्रवण कुमार ने कहा कि रुपौली विधानसभा उपचुनाव में परिवारतंत्र की हार और लोकतंत्र की जीत होगी।

 
इस मौके पर मा0 मंत्री रत्नेश सदा, मा0 सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार, पूर्व सांसद श्री संतोष कुशवाहा, बिहारीगंज के विधायक मा0 निरंजन मेहता, पूर्णिया नगर अध्यक्ष श्री प्रसाद महतो जी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री शंभू मंडल, रुपौली नगर परिषद अध्यक्ष श्री निरंजन मंडल, श्री आशीष पटेल, श्री सुरेंद्र मंडल, श्री अभिमन्यु, श्रीमती पूनम देवी, श्री रामानंद मंडल, श्री प्रमोद साहा, श्री पप्पू शर्मा, श्री रमेश मंडल, श्री सूरज राय, श्री गगन जायसवाल, श्री राकेश कुमार, श्री दिनेश रंजन, श्री रणविजय कुमार, श्री कैलाश सहनी, श्री ढोलन सहनी, श्री नंदलाल सहनी, श्री अनिल मंडल, श्री सुधीर मंडल, श्री मनोरंजन कुमार, श्री अशोक सहनी, श्री पुलकित शर्मा, श्री छोटेलाल लाल राय, श्री रंजीत पासवान, श्री पंकज पटेल, श्री माईकल सोरेन, श्री संजय शर्मा, श्रीमती विमला देवी, श्री अनिरुद्ध मंडल, श्रीमती शोभा देवी, राकेश कुमार उर्फ अन्ना हजारे आदि मौजूद रहें।




0 Response to "एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में रुपौली विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में मा0 मंत्री श्री श्रवण कुमार ने चलाया जनसम्पर्क अभियान"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article