जद(यू0) के प्रति जनता का झुकाव देखकर विचलित है विपक्ष: विजय कुमार चैधरी

जद(यू0) के प्रति जनता का झुकाव देखकर विचलित है विपक्ष: विजय कुमार चैधरी

विपक्ष अपनी भूमिका अदा करने में नकाम रहा है  - लेसी सिंह
राजद के शासनकल में सत्ता संरक्षित अपराधियों का तांडव था: जमा खां
पटना, 30 जुलाई 2024
मंगलवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार के माननीय जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, माननीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेसी सिंह और माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जनाब जमा खां ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुचें आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि बिहार सरकार आशान्वित है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट आरक्षण में बढ़ोतरी के मामलें पर पूरी सुनवाई कर हमारे पक्ष में फैसला देगी। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जातीय गणना कराकर दलित, पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के बढ़े हुए जनसंख्या के अनुरूप आरक्षण की सीमा में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया। हमारी सरकार ने आरक्षण की सीमा बढ़ाने का समुचित आधार दिया है, जनसंख्या के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक आँकड़े भी सरकार ने उपलब्ध कराएं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता दल (यू0) के प्रति जनता का झुकाव देखकर विपक्ष पूरी तरह से विचलित है और केवल अपना क्रेडिट स्कोर करने के लिए मीडिया में बयानबाजी कर रहा है। श्री विजय कुमार चैधरी ने बार-बार हो रही रेल हादसों पर दुख जताया और चिंता जाहिर की। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं माननीय रेलमंत्री इस विषय पर बेहद गंभीर है और जल्द ही इसके रोकथाम हेतु जरूरी उपाय किए जाएंगे।  
माननीय मंत्री श्रीमती लेसी सिंह ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में जब सुनवाई होगी तो हमारी सरकार पूरी मजबूती से अपना पक्ष रखेगी। पूरा देश और प्रदेश इस बात का गवाह है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जातीय गणना के बाद आरक्षण में बढ़ोतरी का ऐतिहासिक फैसला लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष को जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा के पूरे मानसून सत्र से गायब थें। विपक्ष अपनी भूमिका अदा करने में नकाम रहा है, जनता के प्रति उनकी उदासीनता का यह एक ठोस प्रमाण है।

माननीय मंत्री जनाब जमा खां ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव अपराध के विषय पर उपदेश देने से पहले अपने माता-पिता का कार्यकाल याद कर लें। राजद के शासनकाल में सत्ता संरक्षित अपराधियों का तांडव था और सूरज ढलते ही आम लोग घर से बाहर निकलने में भी डरते थें। साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की लंबी लकीर खींची है। हमारे नेता पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हैं और सभी के कल्याण में दिन-रात जुटे रहते हैं।
इस मौके पर श्री अरुण कुमार सिंह, श्री लोकप्रकाश सिंह एवं प्रो0 नवीन आर्या चंद्रवंशी  मौजूद रहें।



                              
                             

0 Response to "जद(यू0) के प्रति जनता का झुकाव देखकर विचलित है विपक्ष: विजय कुमार चैधरी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article