NEET UG-2024 के प्रश्न-पत्र लीक काण्ड
दिनांक-05.05.24 को संपन्न हुई NEET UG 2024 परीक्षा में अनियमितता से संबंधित शास्त्रीनगर (पटना) थाना काण्ड सं०-358/24. दि०-05.05.24. धारा-407/408/409/120 (बी) भा०द०वि० का काण्ड दर्ज किया गया था, तत्पश्चात इस काण्ड का अनुसंधान भार आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना द्वारा ग्रहण किया गया तथा इस काण्ड का अनुसंधान कराया जा रहा था। Government of India, Ministry of personnel, public grievances and pensions (Department of personnel and training, New Delhi) की अधिसूचना सं0-228/53/2024-AVD-II dt. 23.06.24 तद्नुसार, बिहार सरकार गृह विभाग (आरक्षी शाखा) का पत्र सं०-09/सी०बी०आई०-80-02/2024 गृ०आ० 6752, दि०-23.06.2024 के माध्यम से उक्त काण्ड की जांच दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम (DSPE)-1946 की धारा-6 के तहत अधिसूचना जारी कर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो को स्थानांतरित करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके आलोक में अग्रतर कार्रवाई हेतु काण्ड के अभिलेख एवं सभी प्रदर्शों को आर्थिक अपराध इकाई द्वारा केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो को प्रभार विधिवत सौंप दिया गया है। इस संबंध में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो, नई दिल्ली द्वारा प्राथमिकी संO-EO-III CBI, New Delhi थाना काण्ड सं0-RC221/2024/E0006 dt. 23.06.24 दर्ज किया गया है। आर्थिक अपराध इकाई
के स्तर से काण्ड का अनुसंधान समाप्त कर दिया गया है।
0 Response to "NEET UG-2024 के प्रश्न-पत्र लीक काण्ड"
एक टिप्पणी भेजें