“कृषि आदान वितरण-सह-कृषक वैज्ञानिक संवाद” कार्यक्रम का आयोजन

“कृषि आदान वितरण-सह-कृषक वैज्ञानिक संवाद” कार्यक्रम का आयोजन

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना एवं कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 19 जून 2024 को बेतिया जिले के माधोपुर ग्राम में फसल विविधीकरण पर पायलट परियोजना अंतर्गत “कृषि आदान वितरण-सह-कृषक वैज्ञानिक संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में बेतिया के जिला कृषि पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार राय की उपस्थिति में जिले के बैकुंठवा, रुलही एवं सेनुवरिया ग्राम के कृषकों को मक्का, सोयाबीन, मडुआ तथा अरहर के उन्नत बीच वितरित किए गए । परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ. संजीव कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए उक्त फसलों की उन्नत खेती के तकनीकों को विस्तारपूर्वक समझाया
 । इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर के अध्यक्ष डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह; भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक कुमार एवं डॉ. अभिषेक कुमार दूबे ने बीजोपचार, फसल में रोग एवं कीट प्रबंधन, अंतर फसल प्रणाली, फसलों में दिए जाने वाले उर्वरक की मात्रा आदि जैसे सस्य क्रियाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी | यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक डॉ.अनुप दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ ।

0 Response to "“कृषि आदान वितरण-सह-कृषक वैज्ञानिक संवाद” कार्यक्रम का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article