स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग किसी वरदान से कम नहीं : डॉ. अनुप दास

स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग किसी वरदान से कम नहीं : डॉ. अनुप दास

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 21 जून 2024 को ‘स्वयं एवं समाज के लिए योग' तथा ‘नारी सशक्तिकरण’ थीम के तहत उत्साहपूर्वक 10वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया | इस सुअवसर पर सुबह 06:30 बजे संस्थान में एक घंटे के योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के वैज्ञानिक, तकनीकी एवं प्रशासनिक संवर्ग के  लगभग 70 कर्मियों ने भाग लिया | इस योग सत्र में आईएआरआई पटना हब के छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया |
संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने सत्र को संबोधित करते हुए बताया कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है | नियमित योग के माध्यम से हम शारीरिक और  मानसिक रूप से स्वस्थ जीवन जी सकते हैं | तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए योग किसी वरदान से कम नहीं है | आज की भाग-दौड़ की जिंदगी में लोगों को जीवनशैली के कारण तरह-तरह की बीमारियों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में लोगों को स्वस्थ रहने के लिए योग को अपने जीवन शैली में शामिल करना अनिवार्य है | 
इस दौरान संस्थान के सेवानिवृत्त प्रधान वैज्ञानिक डॉ. जे. जे. गुप्ता ने सभी कर्मियों को वज्रासन, धनुरासन, मत्स्यासन, अनुलोम-विलोम प्राणायाम, कपालभाति जैसे कई महत्त्वपूर्ण योगासन सिखाए तथा स्वस्थ जीवन जीने के गुर बताए  |

0 Response to "स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग किसी वरदान से कम नहीं : डॉ. अनुप दास"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article