छः दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

छः दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला का हुआ शुभारंभ


कथक नृत्य कार्यशाला में सैकड़ों बच्चे सिख रहे नृत्य की बारीकियां


पटना: संगीत शिक्षायतन के द्वारा हनुमान नगर स्थित संगीत शिक्षायतन प्रांगण में छः दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। लगभग 50 प्रशिक्षु तथा कला विशेषज्ञ शामिल थे। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात हुई। प्रथम दिन सभी प्रतिभागियों ने नृत्य की मुद्रा में प्रणाम, तत्कार किया। *छोटे प्रशुक्षुओ ने अदागत तथा बड़े प्रशिक्षुओं ने रुद्राष्टकम पर कथक नृत्य सीखना प्रारंभ किया। योग प्रशिक्षक अभिषेक कुमार ने योग की प्रारंभिक आसन का प्रायोगिक करते हुए उसके लाभ को बताया। संस्था की न्यासी ने कार्यशाला में होने वाले विषयों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इसमें कथक नृत्य की बारीकियों को परंपरागत तरीके से बताया जाएगा। हस्तक, पद संचालन तथा आंगिक गति पर नियंत्रण के गूढ़ बताए जाएंगे। नृत्य में योग की प्रासंगिकता और उसके अभ्यास कराए जायेंगे। प्रस्तुति परक कार्यशाला में तैयार अंक की प्रस्तुति कार्यशाला के बाद आयोजित होगी। सभी प्रतिभागियों को समापन समारोह में प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

0 Response to " छः दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला का हुआ शुभारंभ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article