भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय डाक सांस्कृतिक केंद्र आर.ब्लाक, पटना के अंतर्गत बिहार डाक शतरंज अकादमी का उद्घाटन श्री अनिल कुमार चीफ पोस्टमॉस्टर जनरल, विहार सर्किल पटना के द्वारा किया गया।

भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय डाक सांस्कृतिक केंद्र आर.ब्लाक, पटना के अंतर्गत बिहार डाक शतरंज अकादमी का उद्घाटन श्री अनिल कुमार चीफ पोस्टमॉस्टर जनरल, विहार सर्किल पटना के द्वारा किया गया।

आज दिनांक 23.06.2024
डाक सांस्कृतिक केंद्र आर. ब्लाक, पटना के अंतर्गत पूर्व में ही सरस्वती शिशु विद्यालय, डाक-तार संगीत केंद्र, चित्रकला भारती, कराटे केंद्र एवं बैडमिन्टन इत्यादि चल रहा है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज बिहार डाक शतरंज अकादमी का भी शुभारम्भ किया गया। यह अकादमी All Bihar Chess Assiociation के साथ मिलकर शुरू किया गया है। इसमें मान्यता प्राप्त कोच के द्वारा बच्चो को शतरंज के बारे में पढाया एवं सिखलाया जायेगा। इस अकादमी को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों में शतरंज के प्रति जागरूकता बढाई जाये।
इस अवसर पर सरस्वती शिशु विद्यालय के विद्यार्थियों को जिन्होंने अपने कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया था, उन्हें श्री अनिल कुमार चीफ पोस्टमॉस्टर जनरल द्वारा पुस्कृत किया गया। इस अवसर पर डाक-तार संगीत केंद्र के बालिकाओ द्वारा कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं चित्रकला भारती के बच्चो द्वारा चित्रकला का प्रदर्शन किया गया, साथ ही साथ कराटे के बड्डी ने कराटे का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर श्री पवन कुमार निदेशक डाक सेवाएँ (मुख्यालय) पटना, श्री राज देव प्रसाद, वरीय डाक अधीक्षक पटना, श्री मनीष कुमार, मुख्य पोस्टमॉस्टर पटना जी.पी.ओ., श्री संतोष कुमार तिवारी, उप मंडलीय प्रबंधक (डाक जीवन बीमा एवं कल्याण), श्री डेविड किशोर केरकेटा, सहायक लेखा पदाधिकारी (कल्याण), श्री राहुल कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक (चीफ पोस्टमॉस्टर जनरल) एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

0 Response to "भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय डाक सांस्कृतिक केंद्र आर.ब्लाक, पटना के अंतर्गत बिहार डाक शतरंज अकादमी का उद्घाटन श्री अनिल कुमार चीफ पोस्टमॉस्टर जनरल, विहार सर्किल पटना के द्वारा किया गया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article