*माननीय उप मुख्यमंत्री बिहार के कर कमलों से हुआ भारतीय नृत्य कला मंदिर, संगीत नाटक अकादमी और ललित कला अकादमी के वेबसाइट का हुआ उद्घाटन*
14 जून 2024
आज विकास भवन में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अंतर्गत आने वाली अकादमियों, भारतीय नृत्य कला मंदिर, संगीत नाटक अकादमी और ललित कला अकादमी के वेबसाइट का उद्घाटन *माननीय उप-मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा* के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव, श्रीमती हरजोत कौर, निदेशक सांस्कृतिक कार्य, *श्रीमती रूबी* उप सचिव, *श्री अनिल कुमार सिन्हा* एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थिति रहे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय उप-मुख्यमंत्री *श्री विजय कुमार सिन्हा* ने कहा कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आज जो वेबसाइट का उद्घाटन किया गया है उसके द्वारा ऑनलाइन हॉल बुकिंग , कला विद्यायों में नामांकन और संचार की सुविधा उपलब्ध करायी जायेंगी । सरकार, कला संस्कृति एवं विभाग को प्राथमिकता में रखकर राज्य फ़िल्म नीति का निर्माण, फ़िल्म महोत्सवों का आयोजन, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, कार्यक्रमों का आयोजन सहित राज्य के युवा एवं कलाकार के कल्याण और समृधि हेतु अनेक योजनाओं पर काम कर रही है । आज का भारत, युवा भारत है लगभग दो तिहाई आबादी युवाओं की है और उनकी प्राथमिकता हमारी ज़िम्मेदारी है ।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव, *श्रीमती हरजोत कौर* ने कहा कि बिहार की विरासत, कला एवं संस्कृति को बिहार की जनता तक पहुँचाने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है । विभाग के सहयोग से अभी पटना सिने फेस्ट 2024 का आयोजन किया जा रहा है । आगे आने वाले समय में और फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा
भारतीय नृत्य कला मंदिर, के वेबसाइट के माध्यम से वहां संचालित होने वाली नृत्य, संगीत और वादन की शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्र ऑनलाइन एडमिशन भी ले सकते हैं । इसके साथ ही इस वेबसाइट पर सम्बंधित छात्रों के सभी विवरण भी उपलब्ध होंगे । इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों के द्वारा कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा शुरू किया गए मासिक पत्रिका जश्न-ए-बिहार के प्रथम अंक का विमोचन किया गया । इस मासिक पत्रिका के माध्यम से आम जन को विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी ।
0 Response to "*माननीय उप मुख्यमंत्री बिहार के कर कमलों से हुआ भारतीय नृत्य कला मंदिर, संगीत नाटक अकादमी और ललित कला अकादमी के वेबसाइट का हुआ उद्घाटन*"
एक टिप्पणी भेजें