साउंड और स्टाइल का जबर्दस्त संगम: सैमसंग ने भारत में 23990 रुपये में लॉन्च किया शानदार म्यूजिक फ्रेम
पटना: भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने आज देश में अपने म्यूजिक फ्रेम को लॉन्च किया है। सैमसंग म्यूजिक फ्रेम एक वायरलेस स्पीकर है जोकि कला की एक सुंदर कृति की तरह नजर आता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस और वायरलेस म्यूजिक स्ट्रीमिंग जैसे नए फीचर्स हैं, और इसकी कीमत मात्र 23,990 रुपये है।
स्टाइलिश वायरलेस स्पीकर एक पिक्चर फ्रेम की तरह आपके लिविंग स्पेस में आसानी से एडजस्ट हो जाता है। एक रियल फ्रेम की तरह, सैमसंग म्यूजिक फ्रेम यूजर्स को पर्सनल फोटो डिस्प्ले करने की सुविधा देता है। अपनी यादगार मेमोरी या किसी आर्ट पीस को देखते हुए म्यूजिक सुनना आपके अनुभवों को नई ऊंचाई पर ले जाता है।
सैमसंग म्यूजिक फ्रेम आज से सैमसंग डॉट इन और अमेज़न डॉट इन और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा।
सैमसंग इंडिया में विजुअल डिस्प्ले बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने कहा, "आधुनिक उपभोक्ता ऐसे प्रॉडक्ट्स ढूंढ रहे हैं, जो न केवल फंक्शनैलिटी और खूबसूरती को साथ लाते हैं बल्कि विजुअली भी उपभोक्ताओं को आकर्षित करते हैं। यह ट्रेंड ऐसे प्रॉडक्ट्स की तलाश के बारे में है, जो उनके व्यक्तित्व और स्टाइल को दर्शाते हुए लिविंग स्पेस के माहौल को और खूबसूरत बनाता है। नया म्यूजिक फ्रेम अपनी अनूठी एवं सुंदर डिजाइन के साथ पिक्चर फ्रेम के रूप में असाधारण टेक्नोलॉजी का प्रतीक है, और यूजर्स को शानदार सिनेमाई ऑडियो का अनुभव देता है।”
म्यूजिक फ्रेम की शानदार साउंड क्वॉलिटी एकदम स्पष्ट ऑडियो प्रदान करती है और यह वायर-फ्री सुनने की सुविधा देता है। इसका पर्सनलाइज्ड, फ़्रेमयुक्त आर्टवर्क घर की सुंदरता बढ़ाता है, यह अत्याधुनिक तकनीक का लाभ उठाते हुए आपके लिविंग स्पेस को और अधिक बेहतर बनाने की सैमसंग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एक दमदार प्रोडक्ट के तौर पर म्यूजिक फ्रेम अनूठे विजुअल आकर्षण के साथ असाधारण ऑडियो परफॉर्मेंस देता है और यह सब एक ही डिवाइस में उपलब्ध है।
डॉल्बी एटमॉस तकनीक
प्रत्येक एंगल से घिरे थ्री-डायमेंशनल ऑडियो अनुभव को महसूस करते हुए जीवंत साउंडस्केप बनाएं जो सुनने के आनंद नई ऊंचाई पर लेकर जाता है। चाहे फिल्म देखना हो, संगीत सुनना हो या गेम खेलना हो, डॉल्बी एटमॉस तकनीक ऑडियो अनुभव को नई ऊंचाइयों पर ले जाती है, और यूजर्स एक्शन का भरपूर आनंद उठाते हैं।
एक जैसी साउंड क्वालिटी
लोकेशन की परवाह किए बिना आप कमरे के किसी भी कोने से संतुलित और एकसमान ऑडियो क्वालिटी का आनंद उठा सकते हैं। स्पीकर असमान साउंड डिस्ट्रीब्यूशन की कमी को दूर करते हुए पूरे कमरे में क्रिस्टल-क्लियर ऑडियो की स्थिति लेकर आता है, जिससे घर का प्रत्येक कोना बेहतरीन ऑडियो स्पेस बन जाता है।
आसान कंट्रोल
म्यूजिक फ्रेम को एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट जैसे बिल्ट-इन वॉयस असिस्टेंट के साथ आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। यूजर्स बस कमांड देते हैं और म्यूजिक फ्रेम उसका जवाब देते हुए बिना किसी मैनुअल हस्तक्षेप के प्ले, पॉज, ट्रैक स्किपिंग और वॉल्यूम एडजस्टमेंट का काम करता है। यह फीचर ऑडियो अनुभव को आसान और हैंड्स-फ्री बनाता है।
पर्सनलाइज्ड साउंड ऑप्टिमाइजेशन
एडवांस्ड रूम एनालिसिस और ऑप्टिमाइजेशन टेक्नोलॉजी के साथ कमरे के माहौल के मुताबिक ऑडियो सेट करें। स्पेसफिट साउंड प्रो कमरे की साउंड स्थिति का विश्लेषण करता है और उसके अनुसार साउंट आउटपुट में बदलाव करता है, जिससे स्पेस के मुताबिक ऑडियो क्वालिटी सुनिश्चित होती है। यह तकनीक वन-साइज-फिट्स-ऑल ऑडियो को आपके पर्सनल साउंड परफेक्शन में बदल देती है।
क्यू-सिंफनी इंटीग्रेशन
यूजर्स अपने टीवी के दोनों ओर दो म्यूजिक फ़्रेम लगाकर शानदार स्टीरियो साउंड के लिए क्यू-सिंफनी का उपयोग कर सकते हैं। सराउंड साउंड के लिए, यूजर अपने टीवी के सामने एक साउंडबार और पीछे की दीवार पर म्यूजिक फ़्रेम रख सकते हैं जो पीछे के स्पीकर के रूप में काम करेगा। स्मार्ट थिंग्स एप के साथ, यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार इक्वलाइज़र सेटिंग सेट कर सकते हैं।
बेहतरीन ऑडियो परफॉर्मेंस
शानदार ऑडियो का आनंद उठाएं, जो रियल टाइम में कंटेंट के मुताबिक आवाज को बदल देता है। यह प्रत्येक सीन और वॉल्यूम लेवल के लिए एकदम स्पष्ट वॉयस एवं डिटेल्ड साउंड प्रदान करता है।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड के विषय में
सैमसंग दुनिया को प्रेरित करते हुए परिवर्तन लाने वाले विचारों और तकनीकों के साथ भविष्य को गढ़ रहा है। कंपनी टीवी, स्मार्टफोन, पहनने योग्य डिवाइस, टैबलेट, डिजिटल उपकरण, नेटवर्क सिस्टम और मेमोरी, सिस्टम एलएसआई, फाउंड्री और एलईडी समाधानों की दुनिया को नए सिरे से परिभाषित कर रही है।
0 Response to "साउंड और स्टाइल का जबर्दस्त संगम: सैमसंग ने भारत में 23990 रुपये में लॉन्च किया शानदार म्यूजिक फ्रेम"
एक टिप्पणी भेजें