वर्ल्ड म्युजिक डे के अवसर पर पटना में पीएलएफ के शास्त्रीय संगीत का आयोजन 21 जून को मंत्री नीतीश मिश्रा मुख्य अतिथि होंगे
पटना लिटररी फेस्टिवल की नई कमिटी का हुआ गठन, डॉक्टर सत्यजीत सिंह पटना लिटररी फेस्टिवल के प्रेसिडेंट बने
• श्री नीतीश मिश्रा, मंत्री पर्यटन एवं उद्योग विभाग, बिहार सरकार मुख्य अतिथि होगे और विशिष्ट अतिधि श्री अंजनी कुमार सिंह होगे
पटना, 8 जून 2024 वर्ल्ड म्युजिक डे के अवसर पर पटना लिटररी फेस्टिवल की ओर से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में पटना लिटररी फेस्टिवल के सचिव खुर्शीद अहमद ने कहा कि पीएलएफ की पहल अब कुछ बदल रही है। नये अंदाज और नयी सोच के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 21 जून को वर्ल्ड म्युजिक डे के अवसर पर बिहार म्युजियम औडिटोरियम बेली रोड पटना में संध्या 6 बजे आयोजन होगा। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि विख्यात डॉक्टर सत्यजीत सिंह पटना लिटररी फेस्टिवल के प्रेसिडेंट बने हैं जो रुबन मेमोरियल अस्पताल के प्रबंध निदेशक हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर सत्यजीत सिंह की सोच है कि पटना की प्राचीन रियायत आर्ट एंड कल्पर के तहत प्राचीन क्लासिकल म्युजिक को लाना है।
इसी के तहत वर्ल्ड म्युजिक डे के अवसर पर 21 जून को कार्यकर्म का आयोजन किया जाएगा। डॉक्टर सत्यजीत सिंह ने इस प्रोग्राम का नाम हीलिंग विथ म्युजिक दिया है। यह प्रोग्राम रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल के सहयोग से हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब पटना मे शास्त्रीय प्रोग्राम पीएलएफ द्वारा किया जाएगा। इस प्रोग्राम में दो शास्त्रीय संगीतकार एक शाम आमने सामने होंगे। देश के प्रसिद्ध बाँसुरी वादक पंडित रूपक कुलकर्णी और पंडित मिथिलेश ज्ञा है जो अपनी कलाकारी प्रस्तुत करेंगे। यह कार्यक्रम 90 मिनट का होगा। कार्यक्रम आयोजन के लिए एक कमिटी बनाई गई है। सभी तैयारी पूरी हो चूकी है। जिसमें प्रेसिडेंट डॉक्टर सत्यजीत सिंह, सचिव खुर्शीद अहमद, पैटरन प्रोफेसर सुनीता रॉय, चेयरमैन ओर्गनाईजिग कमिटी ओबैदुर रहमान, सलाहकार फैजान अहमद, कोषाध्यक्ष पंकज चौधरी, सदस्य शिवजी चतुर्वेदी, अनूप शर्मा, राकेश रंजन, अपूर्वा हर्ष, अर्शद रशीद, प्रेरणा प्रताप और मनीष सिंह ठाकुर है।
0 Response to "वर्ल्ड म्युजिक डे के अवसर पर पटना में पीएलएफ के शास्त्रीय संगीत का आयोजन 21 जून को मंत्री नीतीश मिश्रा मुख्य अतिथि होंगे"
एक टिप्पणी भेजें