सत प्रतिशत मतदान को लेकर नुक्कड़ नाटक का किया गया मंचन

सत प्रतिशत मतदान को लेकर नुक्कड़ नाटक का किया गया मंचन


जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कलाकारों को किया सम्मानित



पटना: 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पटना के जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष इको पार्क एवं एसबीआई, गांधी मैदान के के पास मतदाता जागरूकता को लेकर नुकड़ नाटक का मंचन किया गया। लोक पंच की टीम एवम सचिव मनीष महिवाल के निर्देशन में तैयार नाटक मतदाता जागरूकता का मंचन किया गया जिसे देख पटना के जिला अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने लोक पंच टीम की सराहना की एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

दर्शकों ने नाटक का जमकर आनंद लिया और वोट डालने का संकल्प लेकर अपने घर गए।

नाटक *मतदाता जागरूकता* में दशकों से अपील की गई है की अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें, साथ ही साथ किसी बहकावे में ना आए। वोट मेरा हक़ है, वोट मेरा अधिकार है, वोट मेरा कर्तव्य है, वोट डालने से मेरा भविष्य तय होता है लेकिन समाज में कुछ लोग धीरे-धीरे मतदान प्रक्रिया से दूर होते नजर आ रहे हैं , ऐसे लोगों को समझाने के लिए कि हमारा सही मतदान कितना महत्वपूर्ण है इस विषय पर सनत कुमार द्वारा लिखित एवं मनीष महिवाल द्वारा निर्देशित नाटक *"मतदाता जागरूकता"* का मंचन किया गया। इस नाटक का मंचन शहर के पचासों स्थानों पर किया गया और शहर से बाहर भी। इस प्रस्तुति से उत्साहित हमारे जिलाधिकारी महोदय ने सभी कलाकारों को सम्मानित किया। नाटक में मनीष महिवाल, रजनीश पांडे,कृष्णा देव, अभिषेक राज, दीपा दीक्षित, बसु श्री गुप्ता, प्रिया कुमारी, सोनल कुमारी, विवेक ओझा, राम प्रवेश, अरबिंद कुमार आदि।

0 Response to " सत प्रतिशत मतदान को लेकर नुक्कड़ नाटक का किया गया मंचन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article