अंतराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी जाबीर अंसारी* 29 मई को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना होंगे
नेपाल में 31 मई से 1 जून 2024 को आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में झाझा जमुई निवासी सह पटना कॉलेज , पटना यूनिवर्सिटी के छात्र अंतराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी वर्तमान आल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियन *जाबीर अंसारी* 29 मई को रवाना हो रहे हैं । इस प्रतियोगिता में 7 देश के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं , *भारत , पाकिस्तान , श्रीलंका ,बांग्लादेश , भूटान , अफगानिस्तान ओर नेपाल* । जाबीर ने बताया कि अपने कोच *राहुल कुमार* के साथ रोज 6 से 8 घंटे का कठिन अभ्यास कर रहे हैं । जाबीर के कोच राहुल ने बताया कि पूरी उम्मीद हैं की पिछले साल जिस तरह *All India University* में 188 यूनिवर्सिटी को पछाड़ कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था उसी तरह इस अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी सभी देश को पछाड़ कर स्वर्ण पदक जीत कर यूनिवर्सिटी , राज्य एवं देश का मान सम्मान बढायेग । जाबीर इससे पहले भी श्रीलंका , थाईलैंड , चीन , तुर्की एवं इजिप्ट में जा कर देश का प्रतिनिधित्व कर देश के लिए पदक जीत चुके हैं ।
0 Response to "अंतराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी जाबीर अंसारी* 29 मई को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना होंगे "
एक टिप्पणी भेजें