बेगूसराय में गुंडाराज वालों की दाल नहीं गलेगी : सम्राट चौधरी
गिरिराज सिंह जी का रिकॉर्ड विजय तय : सम्राट चौधरी
----------------------------------------
पटना, 10 मई। बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज साफ लहजे में कहा कि बेगूसराय में गुंडाराज वालों की दाल नहीं गलेगी।
श्री चौधरी आज बेगूसराय में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनसमूह बता रहा है कि मोदी जी की मजबूत सरकार के लिए माननीय प्रत्याशी श्री गिरिराज सिंह जी का रिकॉर्ड विजय तय है।
उन्होंने उत्साहित जनता को देखकर कहा कि आज मोदी जी का नेतृत्व में देश मजबूत हो रहा है। आज देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार अब पुराने दौर में लौटना नहीं चाहता, यही कारण है कि बेगूसराय की जनता ने मन लिया है कि फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह इस बार रिकॉर्ड मत से जीतेंगे।
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में 40 में से 39 सीटें मोदी जी को बिहार से मिली थी, एक सीट की कसक रह गयी थी, इस चुनाव में 40 की 40 सीटें मोदी जी की झोली में डालनी है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जनता-जनार्दन का आशीर्वाद मिल रहा है और एनडीए की जीत होगी निर्विवाद।
0 Response to " बेगूसराय में गुंडाराज वालों की दाल नहीं गलेगी : सम्राट चौधरी"
एक टिप्पणी भेजें