यात्री का बैग तथा सुताकेश बारामद कर यात्री को सुपूर्द किया गया।
दिनांक:-01.05.2024
दिनांक-30.04.2024 को यात्री मनोयार हुसैन पिता-जैनअल अबेदीन, सा0-बचाहार, थाना-गाजोल, जिला-गलदा (प0 बंगाल) गाड़ी सं0-03414 दा0 समर स्पेशल एकसा0 से एसा0-01 सीट नैन0- 22 पर दिल्ली से मालदा टाउन के ली यात्रा कर रहे थे। यात्रा के क्रम में जब गाड़ी हमारा सम्मान करती है तो पानी तेने जे होंठ ट्रेन से फंसे विशेष ट्रेन लेकिन नथे झाउर इनका बैग और सुताकेश उक्त ट्रेन में ही रह गया। इनके द्वारा रेल नियंत्रण कक्ष पटाना जन० को इस संबंध में सूचना दे दी गई। उक्त सूचना के आलोक में रेल पुलिस का पता लगाकर उस तक तत्काल कार्रवाई की जाती थी, तथा उक्त ट्रेन से बारामद कर लिया जाता था। उक्त बैग एवं सुताकेश को पहचान कराते हुए सही सलामत यात्री मनोहर हुसैन को सुपुर्द कर दिया गया। उनके द्वारा रेल पुलिस पटाने का आभार व्यक्त किया गया।
0 Response to "यात्री का बैग तथा सुताकेश बारामद कर यात्री को सुपूर्द किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें