माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार का पटना जिला परिभ्रमण के मद्देनजर समन्वय बैठक का आयोजन
दिनांक:-09.05.2024
दिनांक-09.05.24 को रेल पुलिस अधीक्षक, पटना की अध्यक्षता में माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार का लोक सभा चुनाव-2024 के अवसर पर पटना जिलांर्तगत परिभ्रमण के अवसर पर पटना जं० स्थित समा कक्ष में समन्वय बैठक (Coordination meeting) का आयोजन किया गया, जिसमें वरीय गंडत सुरक्षा आयुक्त, रे०सु०ब०, दानापुर, स्थानीय जिला प्रशासन, पटना, स्थानीय जिला पुलिस पटना/रेलवे सुरक्षा बल/रेलवे प्रशासन एवं रेल जिला पटना के सभी रेल पुलिस उपाधीक्षक रेल पुलिस निरीक्षक/ एस०णञ्च०ओ० भाग लिये।
उक्त बैठक में दिनांक 12.05.2024 को माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार का
लोक सभा चुनाव-2024 के अवसर पटना जिलांर्तगत परिभ्रमण के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था/भीड़ नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण के विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही इससे निपटने के लिए उठाये जाने वाले सभी आवश्यक उपायों यथा अतिरिक्त सहायता केन्द्र/अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष/चिकित्सिा व्यवस्था/रेल क्षेत्र एवं ट्रेनों में अपराध की रोकथाम/मार्गरक्षण/अतिक्रमण मुक्त रेलवे परिसर यात्रियों को अपराधों के विरूद्ध जागरूक करने/अचानक प्लेटफार्म की संख्या में बदलाव नहीं करने/पर्याप्त पानी/शौचालय आदि की
व्यवस्था करने एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार-विर्मश कर बैठक में भाग लिये सभी पदाधिकारियों के द्वारा सहमति के साथ आवश्यक निर्णय लिया गया। एवं सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
0 Response to " माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार का पटना जिला परिभ्रमण के मद्देनजर समन्वय बैठक का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें