उत्सवी माहौल में सम्पन्न हुआ वेस्ट प्वाइन्ट पब्लिक स्कूल आशियाना दीधा रोड, पटना का वार्षिक परीक्षाफल दिवस ।

उत्सवी माहौल में सम्पन्न हुआ वेस्ट प्वाइन्ट पब्लिक स्कूल आशियाना दीधा रोड, पटना का वार्षिक परीक्षाफल दिवस ।


आज दिनांक 11/05/2024 (शनिवार) को वेस्ट प्वाइन्ट पब्लिक स्कूल के दर्षकदीर्घा में आयोजित वार्षिक परीक्षाफल दिवस सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्‌घाटन माननीय निदेशक अरशद अहमद, मदर्स इन्टनेशनल स्कूल एवं निदेशक सूरज सिंहा, मॉन्टेसरी स्कूल, पटना के कर कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर 2023 24 की वार्षिक परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्षन करने वाले छात्र छात्रओं को विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। Rahul Kr.- Std. I, Ankur Kumar-Std.-II, Devraj Modi Std.-III, Nitish Kumar Std.-IV, Kriti Kumari Std.-V, Pratistha Std.-VI, Sagar Kr. Std-VII, Trisha Kri. Std.-VIII, Naitik Kr. Std.-IX, Sagar Kr. Std.-X, इसके अतिरिक्त Best Girl - Muskan Kri. Std.-V, (Jr.), Best Boy- Suraj Kr. Sharma Std.- III (Jr.),


Best Girl Manisha Kri. Std. IX (Sr.), Best Boy Naitik Kr. Std.- IX (Sr.) Best Baby Vaishnavi Kri. Std.-U.K.G, Best Boy - Rashank Std.-Nur., and 100% Attendance-Sushant Kr. I-Std. VII, Satish Kr. Std.-VI इस अवसर पर बच्चों ने छोटा परन्तु आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया जिसमे माही, चेतक, नन्दनी, अनमोल, बंसीका, दकक्षीता, अराध्या, सुहानी, सानीया, रूपल, इशाना, सुहानी, शीवाली, खुशी, खुशी दूबे,


अन्नया आदि ने भाग लिया। बच्ची का रंगारंग कार्यक्रम देखकर मुख्य अतिथि एवं सभी दंग एवं मंत्रमुग्ध हो गए ।


मुख्य अतिधि ने इस अवसर पर छात्र/छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि आज की इस कठिन प्रतिस्पर्धा के दौर में बच्चों को कठोर परिश्रम करने की जरूरत है। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय की मांग है। मुख्य अतिथि ने निदेशक डॉ० एस० एम० सोहैल एवं प्राचार्य एस० एम० जीशान के योगदान की भूरि भूरि प्रचंसा किया।


विद्यालय के निदेषक डॉ० एस० एम० सोहैल ने कहा कि विद्यालय बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने एवं उन्हें समाज में प्रतिस्पर्धी बनाने के अपने काम में पूर्व की भांति ही प्रयासरत है। कविन परिश्रम ही बच्चों को उनके मंजिल तक पहुंचायेंगे । प्राचार्य एस० एम० जीशान ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि दूसरे बच्चों को मायुस होने की जरूरत नहीं,


अगगले वर्ष उनका ही होगा । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ एवं बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।

0 Response to " उत्सवी माहौल में सम्पन्न हुआ वेस्ट प्वाइन्ट पब्लिक स्कूल आशियाना दीधा रोड, पटना का वार्षिक परीक्षाफल दिवस ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article