
रेलवे स्टेशन से मोटरसाईकिल चोरी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
दिनाक-08.05.24
रेल क्षेत्र में अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर "OPERATION CLEAN" के तहत मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 07.05.24 को आवेदक वादी अशोक कुमार मिश्रा पे० स्व० गंगेशवर मिश्रा सा० योगीया थाना-ब्रहम्पुर जिला-बक्सर रेल थाना गया आये और गया रेलवे परिसर से अपनी मोटसाइकिल चोरी होने के संबंध में आवेदन दिये। जिसके आधार पर रेल थाना गया कांड सं0-88/24 दिनांक 07.05.24 धारा 379 भा०८०वि० के अन्तर्गत अज्ञात के विरूद्ध दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई प्रारंभ की गयी। रेल पुलिस द्वारा कांड के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु तुरंत कार्रवाई करते हुए कांड के अनुसंधान एवं छापामारी के क्रम में मो० हुसैन उर्फ राजा को उसके घर से चोरी गये मोटरसाईकिल नं० बी०आर०-02 पी0-6893 के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त का नाम :-
01. मो० हुसैन उर्फ राजा पिता मो० मुन्ना सा० इस्लामगंज वार्ड नं0-28 थाना चन्दौती
जिला गया।
01 पैशन प्रो मोटरसाईकिल नं० बी०आर०-02पी0-6893 (कुल अनुमानित राशि लगभग 60,000/-रूपये)
बरामद समानः-
टीम का नाम।
01 . पु०नि० राजेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, रेल वानाध्यक्ष, गया जं०। 02. पु०अ०नि० विरेन्द्र कुमार, रेल थाना गया जं०।
सि0/84 रंजीत कुमार, रेल थाना गया जं०।
03.
04. सि0/60 कुणाल सिंह, रेल थाना गया जं०।
05. सि0/65 नीरज कुमार, रेल थाना गया जं०।
06. सि0/476 उमेश कुमार, रेल थाना गया जं०।
07. सि0/622 धर्मराज
कुमार मौर्य, रेल थाना गया जं०। 08. सि0/237 डौली कुमारी, रेल थाना गया जं०।
09. सि0/145 सुनिता कुमारी, रेल थाना गया जं०।
0 Response to " रेलवे स्टेशन से मोटरसाईकिल चोरी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें