देश से लाल आतंकवाद की सफाई हो गई, बेगूसराय भी राष्ट्रभक्त को विजयी बनाएगा : सम्राट चाैधरी
सुरक्षा, सम्मान और विकास मोदी जी के नेतृत्व में संभव : सम्राट चाैधरी
----------- ---------- -----------
पटना, 11 मई । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज कहा कि देश की सुरक्षा, सम्मान और विकास नरेंद्र मोदी जी के ही नेतृत्व में संभव है। 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने इसे देश की जनता को दिखाया है।
उक्त बातें श्री चौधरी बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत साहेबपुरकमाल में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी श्री गिरिराज जी के पक्ष में आयोजित भव्य जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि देश से लाल आतंकवाद की सफाई हो चुकी है और बेगूसराय भी राष्ट्रभक्त को ही विजयी बनाएगा। बेगूसराय के जन-जन के मन में मोदी जी हैं, भारतीय जनता पार्टी है।
उन्होंने कहा कि उपस्थित लोगों में अपार उत्साह यह बताने के लिए काफी है कि बेगूसराय का मत भी वही है, जो पूरे देश का रुझान है- 'अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार'।
उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि आज देश का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है तो देश विकसित बनने की राह पर अग्रसर है।
उन्होंने बेगूसराय की जनता से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह को विजई बनाने की अपील करते हुए कहा कि इनकी जीत एनडीए के 400 पार करने का मार्ग को प्रशस्त करेगा और मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
0 Response to " देश से लाल आतंकवाद की सफाई हो गई, बेगूसराय भी राष्ट्रभक्त को विजयी बनाएगा : सम्राट चाैधरी"
एक टिप्पणी भेजें