भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने लोकसभा चुनाव में बिहार के 7 प्रत्याशियों को दिया अपना समर्थन

भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने लोकसभा चुनाव में बिहार के 7 प्रत्याशियों को दिया अपना समर्थन


पटना : भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने रविवार को बेली रोड स्थित अपने प्रधान कार्यालय में लोकसभा चुनाव - 2024 को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस प्रेस वार्ता में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने पूरे महासंघ की तरफ से बिहार के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के 7 प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया। मुकुल आनंद ने बताया कि इन सात प्रत्याशिओं में काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा, आरा से सुदामा प्रसाद, खगड़िया से राजेश वर्मा, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा, पूर्णिया से पप्पू यादव, महराजगंज से आकाश कुमार सिंह व गया से जीतना राम मांझी से शामिल हैं जो निर्दलीय एवं विभिन्न राजनितिक पार्टियों से हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रत्याशिओं ने विश्वकर्मा समाज के लोगों के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि बिहार के किसी भी जिला में लोकसभा के प्रत्याशी को अगर मदद किया जा रहा है तो वहां के विश्वकर्मा समाज के जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव के सलाह से हीं किया जा रहा है। मुकुल आनंद ने बताया कि जिस भी प्रत्याशी को इस चुनाव में हम मदद कर रहे हैं उनसे वादा ले रहे हैं की वो अपने क्षेत्र में विश्वकर्मा समाज पर होने वाले अत्याचार को रोकने में हर संभव मदद करेंगे और आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में विश्वकर्मा समाज के लोगों के लिए उस विधानसभा में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा समाज पिछड़ा हुआ है, आए दिन कोई ना कोई अत्याचार होते रहता है। मई और मेरी टीम इसके लिए काम करती रहती है मगर हर जगह पहुंच कर त्वरित करवाई नहीं हो पाती है इसलिए हमलोगों ने फैसला किया है कि हर विधानसभा और लोकसभा में ऐसे लोगों को जोड़कर उनकी मदद लेंगे जो हमारे समाज के साथ खड़ा रहेगा। मौके पर भोजपुर जिलाध्यक्ष अमीरचंद शर्मा, भोजपुर जिला सचिव कविराज कवि, कमल शर्मा, राजकिशोर शर्मा, सोनू शर्मा, सुधीर शर्मा, जुगनू शर्मा, छोटू शर्मा, राजू शर्मा सहित विश्वकर्मा समाज से जुड़े अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

0 Response to " भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने लोकसभा चुनाव में बिहार के 7 प्रत्याशियों को दिया अपना समर्थन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article