सशस्त्र सीमा बल पटना एवं कमांडेड 40 वीं वाहिनी के द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़े और बर्तन का वितरण किया गया
उपमहानिरीक्षक,सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल,पटना एवं कमांडेंट 40 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पटना के दिशा निर्देश में दिनांक 22.05.2024 को MT Park रुकनपुरा में Meri LiFE अभियान के तहत एक डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया l इस दौरान रुकनपुरा क्षेत्र के जरूरतमंद लोगो के बीच कपडें तथा बर्तन का वितरण किया गया तथा जरुरतमंदों को भोजन कराया गया l Meri LiFE भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही पर्यावरण संरक्षण की एक बहुत बड़ी मुहिम है, जिसके तहत सामूहिक कार्यवाही की शक्ति का उपयोग करना और विश्व भर में लोगों को अपने दैनिक जीवन में सरल जलवायु-अनुकूल कार्य करने के लिए प्रेरित करना है l Meri LiFE का उद्देश्य दैनिक जीवन में सरल कार्यों के प्रभाव पर जोर देकर पर्यावरण को बचाने में नागरिकों, विशेष रूप से युवा वर्ग के लोगों की शक्ति का प्रदर्शन करना है l Meri LiFE पाँच थीम के तहत जीवन से सम्बंधित कार्यों की एक श्रृंखला में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करता है, यह थीम है ऊर्जा बचाओ, जल बचाओ, एकल उपयोग प्लास्टिक को कम करो,सतत् खाद्य प्रणाली को अपनाओ और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाओ l
सीमांत मुख्यालय पटना के दिशानिर्देश में 40 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पटना द्वारा Meri LiFE अभियान दिनांक 05.05.2024 से लेकर 05.06.2024 तक एक महीने के लिए चलाया जा रहा है l इस दौरान वाहिनी द्वारा आस पास के क्षेत्रों, वाहिनी परिसर, प्रमुख स्थानों जैसे दानापुर रेलवे स्टेशन, सगुना मोड़ इत्यादि पर दैनिक साफ सफाई, जागरूकता अभियान, नुकड़ नाटक, साइकिल रैली, प्रभात फेरी, Walkathon का आयोजन किया जा रहा है l इस कार्यक्रम के दौरान श्री के.सी.विक्रम उपमहानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय पटना,श्री अशोक सजवान कमांडेंट सीमांत मुख्यालय पटना, श्रीमती सुवर्णा सजवाण , कमांडेंट, 40 वीं वाहिनी, श्री सुधांशु श्रीकृष्णन, उप कमांडेंट(चिकित्सा),एन. चोंग्लोई, उप कमांडेंट , शशि प्रकाश, उप कमांडेंट एवं 40वीं वाहिनी के अन्य बलकर्मी उपस्थित थे l
0 Response to "सशस्त्र सीमा बल पटना एवं कमांडेड 40 वीं वाहिनी के द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़े और बर्तन का वितरण किया गया"
एक टिप्पणी भेजें