21 जुलाई को सम्मानित होंगी 51 सशक्त महिलाएँ
समाजसेवियों ने प्रेरित किया समारोह के लिए
बिहार में समृद्ध रही है नारी सम्मान की परम्परा- धीरज सोनी
पटना,27मई 2026
गणतंत्र की धरती है बिहार, यहाँ वैशाली में लिच्छवि गणराज्य के भगवान बुद्ध ने जो सत्त अपरिहानियाँ धम्म कहकर जो पालनीय सात आदर्श दिए उसमें पाँचवाँ आदर्श है स्त्रियों का आदर सम्मान सुनिश्चित करना l कहा गया है कि जहाँ नारी का आदर सम्मान होता है, वहाँ सतत उन्नति होती है l इसी भावना से प्रभावित होकर हमारे द्वारा विगत 2 दशकों से सोनी कला केंद्र,पटना की ओर से जन जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए सक्रिय और समर्पित 51 सशक्त महिलाओं को प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाता है l समारोह के अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त आशय की जानकार साझा करते हुए आयोजक एवं कोरियोग्राफर धीरज सोनी ने बताया कि आने वाले समय में इसका स्वरुप और व्यापक होगा l
मुख्य अतिथि सिक्योरिटी एडवाइजर विशाल वर्मा ने कहा
सोनी कला केंद्र इस सम्मान समारोह को आयोजित करके नारी सशक्तीकरण को बढावा दे रही इसके लिए धीरज सोनी साधुवाद के पात्र है l
विशिष्ट अतिथि निहारिका छवि additional GST कमिश्नर, डॉक्टर वी पी सिंह , पत्रकार बिश्वमोहन चौधरी सन्त,एनटोनी साही, अभिषेक वर्मा, मोहम्मद आफताब ,समाजसेवी उद्योगपति रतन सिंह जी, समाजसेवी व उद्योगपति अमन जी, डिप्टी कमिश्नर श्री समीर परिमल, राखी शर्मा नशा दिशा मुक्ति केंद्र, आयुष कुमार समाजसेवी, मंजू गुप्ता, सीमा प्रसाद, डॉक्टर विमल कारक,डॉ पूनम चौधरी , डा.नौशाद ,समाज सेविका,
नीरज कुमार ने आगामी 21 जुलाई को प्रस्तावित
महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह को अधिकाधिक सफल बनाने के लिए अपेक्षित तैयारी के लिए सोनी कला केंद्र के धीरज सोनी को प्रेरित किया और सहयोग का वचन दिया l समारोह की सक्रिय सदस्य अनीता सिंह मंजू गुप्ता
आयुष कुमार, उद्घोषिका नेहा बहरी,वंदना कुमारी, मनीष गौतम , नीरज सिंह, डा. मुकेश, प्रेस वार्ता में शामिल हुए ।
0 Response to " 21 जुलाई को सम्मानित होंगी 51 सशक्त महिलाएँ"
एक टिप्पणी भेजें