
ट्रेनों रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
दिनांक:-10.04.24
रेल क्षेत्र में अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर "OPERATION CLEAN के तहत मोबाईल चोरी, लैपटॉप बोटरी, चैन स्लैबर, अटैची लिफ्टट, एवं अन्य अपराधों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही आगामी लोकसभा आम चुनाव, ईट, चैती छठ पूजा एवं रामनवमी के मद्देनजर अवैध शराय एवं मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध विशेष लेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 09.04.24 पटना जंक्शन के प्लेटफार्म सं0-10 के गव्य सिर्क के पास तीन व्यक्ति पापरा में बैठ कर पाते कर रहे है। पुलिस बल को अपनी ओर आते देख तीन व्यक्तियों द्वारा चारी-वारी से उठ कर जाने लगे। पुलिस बल के द्वारा संदेह होने पर उक्त व्यक्ति को आवाज दिये जाने पर वह तीनों व्यक्ति भागने लगे। पुलिस बल के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ा गया। सिटी पर बैठने एवं पुलिस चल को देखकर भागने का कारण पूछे जाने पर कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया। तीनों से नाम-पता पूछने पर कमशः अपना-अपना ग्राम 01. राहवेच माली, ०२. रमेश विन्द एवं 03 प्रमेन्द्रर राय बताया गया। एवं तीनने का व्यक्तियों का विधिवत तालाशी लिये जाने के कम में उन तीनो के पास से कुल 06 मोबाईल बरामद किया गया। उक्त सभी मोबाईल के बारे में पूछने पर बताया गया कि किसी यात्री का है जो चोरी किये है।
इस संबंध में रेल थाना पठना जं० कांड सं0-241/24, दिनांक-09.04.24, धारा-414,34 भ०८०वि० दर्ज कर अगतर कार्रवाई की जा रही है।
अपराध शैलीः-
इनके द्वारा ट्रेनों/रेलवे स्टेशनों पर यात्री का वैग/सामान/मोवाईल आदि की चोरी करने का
कार्य किया जाता है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-
01. राहदेव माली उम्र 23 वर्ष, पिता-नरसिंह माली, सा०-सकदुमपुर, थाना जिला-शेखपुरा। 02. रमेश विन्द उस 25 वर्ष, पिता-राजेश बिन्द, सा०-बदरावाद, थाना-एकंगरसराव,
जिला-नालंदा।
03. प्रमेन्द्र राय उम्र 32 वर्ष, पिता स्व० राम निवास राय, सा०-चासी, थाना-नारायगपुर, जिला-आरा (भोजपुर)
बरामद समाजः
04 स्कीनटच मोबाइल, 02 की पैह मोबाइल (कुल अनुमानित राशि लगभग 70,000/-रूपये)
टीम का नाग।
01.
02.
03.
पु०अ०नि० रामचन्द्र राम, रेल थाना पड़ना जे०।
हवलदार राजु कुमार, रेल वाना पटना जंए। जं०।
सि०/396 विनय कुमार, रेल थाना पटना सि०/198 अनिल कुमार आर्य, रेल थाना पटना २०।
04. सि0/224 पमेन्द्र पासवान, रेल थाना पटना जं०।
05.
0 Response to " ट्रेनों रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें