*पटना वासियों ने धूमधाम से मनाया चार दिवसीय चैती छठ*
पटना : लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पर पटना के कई तालाबों में सोमवार को व्रतियों ने सुबह उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया। द्वितीय अर्घ्य अर्पण के साथ चार दिवसीय चैती छठ महानुष्ठान का समापन हुआ। उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने से पूर्व व्रतियों ने भास्कर को नमन किया। परिवार और समाज की सुख-शांति के लिए मंगल कामना की। मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु तालाबों पर उपस्थित थे। सभी ने दूध, पुष्प एवं जल से अर्घ्य दिया और सूर्यदेव से अभिष्ट फल की कामना की। इसके बाद व्रतियों ने श्रद्धालुओं के बीच ठेकुआ एवं फल प्रसाद वितरित किया। अर्घ्य अर्पित करने के बाद व्रती एवं साथ आए श्रद्धालु छठ मैया के पारम्परिक गीत गाते हुए अपने-अपने घरों को लौट गये। रास्ते में व्रतियों ने भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया |
इसी क्रम में बीएमपी पटना में कुछ श्रद्धालुओं से समाचार टीम ने साक्षात्कार किया | डॉ अभिषेक कुमार, जो पटना के एक कृषि वैज्ञानिक हैं, उन्होंने बताया कि यही एक आस्था का ऐसा महापर्व है, जो उदीयमान सूर्य के साथ-साथ अस्ताचलगामी सूर्य के भी अनन्य महत्व को भी बताता है| उनके उनके साथ-साथ श्री उमेश कुमार मिश्र एवं श्री आकाश पटेल भी मौजूद थे जो कृषि अनुसंधान संस्थान में कार्यरत हैं
0 Response to " *पटना वासियों ने धूमधाम से मनाया चार दिवसीय चैती छठ*"
एक टिप्पणी भेजें