एलन पटना में 3 अप्रैल से शुरू होगी पढ़ाई

एलन पटना में 3 अप्रैल से शुरू होगी पढ़ाई


7 अप्रैल को होगा अगला एलन स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट


पटना : एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की ओर से पटना में एलन स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट (एसेट) का आयोजन कंकड़बाग और बोरिंग रोड कैम्पस में किया गया। एसेट में करीब एक हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए। इस दौरान एलन द्वारा अभिभावकों के लिए सेमिनार का आयोजन भी किया गया। सेमिनार में जोनल हैड व वाइस प्रसीडेंट डॉ.विपिन योगी ने बताया कि अभिभावकों व विद्यार्थियों की कई वर्षों की मांग को देखते हुए एलन ने पटना आने का फैसला लिया और एलन का पटना ही नहीं वरन पूरे बिहार में उत्साह के साथ स्वागत हुआ। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया।


डॉ.योगी ने कहा कि पटना में ऐसे भी हजारों स्टूडेंट्स हैं जो कि कोटा नहीं जा पाते। इनके लिए ही एलन पटना आया है। यहां 3 अप्रैल से नए बैच शुरू हो रहे हैं। इसके बाद अप्रैल माह में बैच शुरू होंगे। अगला एलन स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट 7 अप्रैल से शुरू होगा। एलन में सीबीएसई, आईसीएसई के साथ ओलम्पियाड, आइजेएसओ, आईएमओ सहित कई ओलम्पियाड की तैयारी करवाई जाएगी। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड के बैच शुरू हो जाएंगे। ये बैच कंकडबाग, बोरिंग रोड और आशियाना में शुरू किए जा रहे हैं। इन बैचेज में कोटा से आने वाली अनुभवी व सीनियर फैकल्टीज बच्चों को पढ़ाएंगे।


डॉ.योगी ने इस अवसर पर अभिभावकों को एलन पटना के संसाधनों और शुरू की गई सुविधाओं की जानकारी दी। एसेट एग्जाम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि एसेट में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को प्रदर्शन के आधार पर 90 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति दी जाती है। निर्धन व प्रतिभावान स्टूडेंट्स के सपने पूरे हो सकें, इसके लिए एलन पटना में कोटा की तुलना में कम फीस रखी गई है। इस अवसर पर अभिभावकों ने भी एलन सिस्टम को लेकर कई सवाल पूछे और जिज्ञासाएं शांत की।

0 Response to " एलन पटना में 3 अप्रैल से शुरू होगी पढ़ाई"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article