इन्टरमीडिएट विशेष परीक्षा एवं इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 के पहले दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
इन्टरमीडिएट विशेष परीक्षा एवं इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 के पहले दिन आज दिनांक 29.04.2024 को दोनों पालियों में परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
2 आज प्रथम पाली में पूर्वाह्न 09:30 बजे से 12:45 बजे अपराहन तक विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित की गयी।
3. इसी प्रकार, द्वितीय पाली (02:00 बजे अपराह्न से 05:15 बजे अपराह्न तक) में विज्ञान संकाय के जीव विज्ञान विषय, कला संकाय के इतिहास विषय तथा Vocational Course के अंग्रेजी विषय की परीक्षा संपन्न हुई।
4. इन्टरमीडिएट विशेष परीक्षा एवं इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 के लिए पटना जिले में कुल 05 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं- 1. राजकीय बालक उच्च विद्यालय राजेन्द्र नगर 2. पी० एन० एंग्लो संस्कृत हाई स्कूल, नया टोला 3. श्री रघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, कंकड़बाग 4. बी० एन० कॉलेजिएट स्कूल एवं 5. एस० जी० डी० पाटलिपुत्रा हाई स्कूल, कदमकुआं।
5. कल दिनांक 30.04.2024 को आयोजित परीक्षा
> इन्टरमीडिएट विशेष परीक्षा एवं इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 के दूसरे दिन कल प्रथम पाली (09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक) में विज्ञान संकाय के भौतिकी (Physics) विषय, वाणिज्य संकाय के Entrepreneurship विषय तथा कला संकाय के मनोविज्ञान (Psychology) विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
> इसी प्रकार, द्वितीय पाली (02:00 बजे अपराह्न से 05:15 बजे अपराहन तक) में विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों के लिए कृषि (Agriculture) विषय, कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए संगीत (Music) विषय तथा Vocational Course के परीक्षार्थियों के लिए हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
0 Response to "इन्टरमीडिएट विशेष परीक्षा एवं इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 के पहले दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ"
एक टिप्पणी भेजें