
जन-जन का नारा है,अपना बिहार सबसे प्यारा है के नारों से गूंज उठा लोकतंत्र की धरती वैशाली
बिहार दिवस पर " वैशाली" में शानदार कार्यक्रम किया।
रिपोर्ट विश्व मोहन चौधरी संत
हाजीपुर (वैशाली)बिहार दिवस के अवसर पर जिला भर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर को नीली रोशनी से जगमगाया गया।वहीं जिलाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर स्थित कांफ्रेंस हाॅल में केक काटकर बिहार दिवस मनाया।इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालय,विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वहीं जिले के विभिन्न विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय के पोषक क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली गई।इस बार बिहार दिवस का थीम है ‘युवा शक्ति बिहार की शक्ति’।बच्चे अपने हाथों में स्लोगन युक्त तख्तियां लेकर नारे लगा रहे थे।जन-जन का यह नारा है,अपना बिहार सबसे प्यारा है। बिहार का अतीत महान है,यही भारत की पहचान है,हम सबका है एक ही सपना,पूर्ण साक्षर बने बिहार अपना।रैली में भारत स्काउट एवं गाइड के स्वयंसेवी के साथ यूथ क्लब,यूको क्लब,मीना मंच,बाल संसद,गणित एवं विज्ञान क्लब के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।सबसे पहले भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चे सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा… धुन पर बैण्ड टीम के साथ चल रहे थे।वहीं बाल संसद एवं मीना मंच के सदस्यों द्वारा नारे लगाए जा रहे थे।विद्यालय की छात्राओं ने बिहार गीत की प्रस्तुति दी।इसके साथ ही ‘युवा शक्ति बिहार की शक्ति’ पर आधारित 18 साल के हो गए हम,वोट जरूर गिराएंगे की प्रस्तुति कर सब लोगों का दिल जीत लिया।विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि 22 मार्च 1912 को बिहार स्वतंत्र राज्य बना।इसके बाद बिहार निरंतर प्रगति कर रहा है।हम सबों को बिहार को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कार्य करने की जरूरत है।इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में कहा कि वैशाली गणतंत्र की जननी है। पूरे विश्व में यहीं से प्रजातंत्र की लालिमा फैली है।भगवान महावीर की जन्म भूमि और गौतम बुद्ध की कर्म भूमि वाले इस धरती पर हम सभी पैदा लिए है यह गौरव की बात है । इसलिए हम सबको अपने बिहार के विकास के लिए निरंतर कार्य करने की जरूरत है।इस अवसर पर जिले के
हाजीपुर,लालगंज,भगवानपुर,गोरौल,महुआ,राजापाकर,पातेपुर,जन्दाहा,महनार,बिदुपुर,सहदेई बुजुर्ग,राघोपुर,देसरी,पटेढी बेलसर,वैशाली,लालगंज, चेहराकलां प्रखंड के विभिन्न विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित की गई।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक,शिक्षक,शिक्षिका,छात्र-छात्रा आदि शामिल हुए।वहीं जन्दाहा प्रखंड के विभिन्न विद्यालय में बिहार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुती से सभी का मन मोह लिया।सभी को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी।वहीं जन्दाहा प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीतीश्वर महतो,बीपीएम धीरज कुमार,लेखा सहायक भोला पासवान,बीआरपी धीरज कुमार,अभिषेक कुमार,रात्रि प्रहरी सुनील रजक,मोहम्मद राजिक आदि भी मौजूद थे।वहीं राम सुन्दर राम,सीतेश कुमार सिंकू,पप्पू कुमार,समन्वयक त्रिवेणी प्रसाद साह आदि भी सक्रिय रूप से शामिल हुए।
0 Response to " जन-जन का नारा है,अपना बिहार सबसे प्यारा है के नारों से गूंज उठा लोकतंत्र की धरती वैशाली "
एक टिप्पणी भेजें