रोटरी पटना मिलेनियम के होली सेलिब्रेशन में लोगों ने खेली फूलों की होली
पटना : कंकरबाग स्थित हरिलाल रूफटॉप में शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस होली सेलिब्रेशन समारोह में शामिल हुए लोगों ने एक दूसरे को रंग - गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। होलिया में उड़े रे गुलाल, रंग बरसे, होली आई रे कन्हाई, रंग छलके सुना दे जरा बांसुरी, उड़त गुलाल, लेटस प्ले होली जैसे गीतों पर लोगों ने नृत्य कर समां बांध दिया। होली के मधुर व जोशीले गीतों पर लोगों ने जमकर मस्ती की। डीजे की धुन पर फूलों की होली खेलते हुए लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाई दी।
मौके पर उपस्थित क्लब के अध्यक्ष चिंतन जैन ने पूरे बिहारवासियों को होली की शुभकामना दी एवं कहा कि यह हमारे आस्था और संस्कृति का पर्व है। इस पर्व में लोगों को आपसी रंजिश भूलाकर एक-दूसरे को गले लगाना चाहिए। इस कार्यक्रम का आयोजन हमने लोगों को एक-दूसरे के करीब लाने के लिए किया है। मौके पर क्लब की सचिव कविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिवानी अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक रानी अग्रवाल, नेहा बंका, ज्योति अग्रवाल, स्नेहा दलानिया, आशीष बंका, तृषा बंका, डॉ. प्रगति सिन्हा, सोनल जैन सहित क्लब से जुड़ी सभी सदस्य मौजूद रही।
0 Response to " रोटरी पटना मिलेनियम के होली सेलिब्रेशन में लोगों ने खेली फूलों की होली"
एक टिप्पणी भेजें