
बड़ी संख्या में हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने रालोमो की सदस्यता ग्रहण की
पटना। 07 मार्च, 2024
रालोमो के प्रदेश कैम्प कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री उपेन्द्र कुशवाहा की उपस्थिति में बड़ी संख्या में पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने पार्टी जॉइन की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक श्री रमेश सिंह कुशवाहा ने रत्नाकर पाण्डे, शक्ति सुमन कुमार, सत्यानंद शुक्ला, दिलीप कुमार टंडन, रमेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा ने इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता न्याय व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं।
पार्टी में इनके शामिल होने से पार्टी को बहुत मजबूती मिलेगी। समाज के कमजोर वर्गों को न्याय मिल सके इस लक्ष्य के साथ पार्टी से जुड़े अधिवक्ताओं को समाज की सेवा में लगातार तत्पर रहना चाहिए। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती ने बताया कि इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं निर्मल कुमार सिंह, प्रशांत पंकज, ई० स्मृति कुमुद, खुर्शीद अहमद, विनोद कुमार पप्पू, अशोक कुशवाहा, आशिक आलम, गुड्डू वर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे।
0 Response to " बड़ी संख्या में हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने रालोमो की सदस्यता ग्रहण की "
एक टिप्पणी भेजें